Allu Arjun नहीं बनना चाहते थे हीरो, एक्टिंग से पहले करते थे ये काम, जानिए कैसे बने पैन इंडिया स्टार?

Allu Arjun Birthday: पुष्पा बनकर दुनियाभर में धमाल मचाने वाले अल्लू अर्जुन कभी एक्टिंग नहीं करना चाहते थे. चलिए जानते हैं फिर कैसे एक्टर बने पैन इंडिया स्टार?

Allu Arjun Birthday: पुष्पा बनकर दुनियाभर में धमाल मचाने वाले अल्लू अर्जुन कभी एक्टिंग नहीं करना चाहते थे. चलिए जानते हैं फिर कैसे एक्टर बने पैन इंडिया स्टार?

author-image
Sezal Thakur
New Update
Allu Arjun  Birthday

Allu Arjun

Allu Arjun Birthday: एक्टर अल्लू अर्जुन ना सिर्फ साउथ बल्कि पूरे देश के फेवरेट स्टार बन चुके हैं. एक्टर ने मात्र दो साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तेलुगु फिल्म 'विजेता' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ही कमल हासन की फिल्म ‘स्वाति मुथ्यम’ में काम किया था. लेकिन क्या आपको पता है कि पुष्पा बनकर दुनियाभर में धमाल मचाने वाले अल्लू अर्जुन कभी एक्टिंग नहीं करना चाहते थे. जी हां, अल्लू अर्जुन अपने करियर में कुछ और ही करना चाहते थे. एक्टर आज 8 अप्रैल को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में जानते हैं उनके करियर के बारे में-

Advertisment

क्या बनना चाहते थे अल्लू अर्जुन?

फिल्मी परिवार से तालुक्क रखने के बावजूद भी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना चाहते थे. इस बारे में एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा था कि वो हमेशा एक एनिमेटर बनने का सपना देखते थे और एक क्रिएटिव बिजनेस करना चाहते थे. लेकिन पिता के तेलुगु फिल्म निर्माता होने के चलते उनके परिवार की ओर से उनपर एक्टिंग करने के लिए जोर दिया गया था. साल 2003 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'गंगोत्री' से लीड एक्टर के तौर पर अल्लू अर्जुन ने एक्टिंग में डेब्यू किया. हालांकि उन्हें पहचान साल 2004 में आई फिल्म आर्या से मिली. इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

कैसे बने पैन इंडिया स्टार?

फिल्म'आर्या' के बाद अल्लू अर्जुन ने कई फिल्मों में काम किया जिनमें 'परुगु', 'बनी द हीरो' शामिल है. फिर साल 2009 में अल्लू अर्जुन की ‘आर्या 2’ आई, जो सुपरहिट साबित हुई जो उनके करियर को और ऊंचाईयों में ले गई. इसके बाद एक्टर ने डीजे, सूर्या, अला वैकुंठपुरुमुलु जैसी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन साल 2021 में आई पुष्पा द राइज़ ने तो एक्टर कि किस्मत ही बदल दी.

इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला. वहीं, साल 2024 में इस फिल्म का सीक्वल रिलीज किया गया ‘पुष्पा 2: द रूल’ जिसने अल्लू अर्जुन को पैन इंडिया स्टार बना दिया. ये अल्लू अर्जुन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है. इस फिल्म से एक्टर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार भी बन गए.

ये भी पढ़ें- Birthday Special: आर्या से लेकर 'पुष्पा 2: द रूल' तक, जानें तेलुगु इंडस्ट्री के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन कि बेहतरीन फिल्मों के बारे में

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Allu Arjun latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Allu Arjun Birthday Allu Arjun best Actor
      
Advertisment