Birthday Special: आर्या से लेकर 'पुष्पा 2: द रूल' तक, जानें तेलुगु इंडस्ट्री के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन कि बेहतरीन फिल्मों के बारे में

तेलुगु इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर जानते है उनकी शानदार फिल्मों के बारे में जो फैंस के लिए किसी कल्ट क्लासिक से कम नहीं हैं.

तेलुगु इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर जानते है उनकी शानदार फिल्मों के बारे में जो फैंस के लिए किसी कल्ट क्लासिक से कम नहीं हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
FCVDEVDEV

Allu Arjun Birthday Special: तेलुगु इंडस्ट्री के आइकॉनिक सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं और दुनियाभर में उनके प्रशंसक खुशी से झूम रहे हैं, हर साल कि तरह इस साल भी उनके घर के बाहर आधी रात को उनके प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा था जिन्होनें उन्हें जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाएं दी थी. हर कोई उनके शानदार करियर को याद कर रहा है, जिसमें शानदार प्रदर्शन और ब्लॉकबस्टर हिट शामिल हैं, खास तौर पर अपनी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' से जो आंधी उन्होनें बॉक्स ऑफिस पर लाई हैं, उसका मुकाबला करना हर किसी के बस की बात नहीं हैं. आइए उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में उनकी लिगेसी को स्थापित करती है.

Advertisment

'आर्या' (2004)

सुकुमार निर्देशित 'आर्या' अल्लू अर्जुन के करियर में एक बड़ा बदलाव लेकर आई थी,  इस रोमांटिक एक्शन फिल्म में अपने शानदार अभिनय से अभिनेता ने खूब लोकप्रियता हासिल की थी. यह फिल्म एक ऐसे भावुक युवक की कहानी है जो प्यार में डूबा हुआ है और जिसने अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया था और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अर्जुन की बेहतरीन एक्टिंग और फिल्म के दिल को छू लेने वाले संगीत ने इसे ऑल टाइम क्लासिक बना दिया था.

'रेस गुर्रम' (2014)

अल्लू अर्जुन अपनी सभी फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस एक्शन-कॉमेडी 'रेस गुर्रम' में उन्होंने अपने किरदार को शानदार और जबरदस्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. फिल्म कि कहानी एक लापरवाह युवक और उसके भाई के बीच के आपसी मतभेद को दर्शाती है. ये फिल्म ना केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, बल्कि इसकी स्टोरीलाइन और अल्लू अर्जुन की कॉमिक टाइमिंग के लिए ऑडियंस और क्रटिक्स से जमकर तारीफ बंटोरी थीं.

'अला वयकुनथापुर्रम्मूलू' (2020)

त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार को स्वीट एंड राउडी भूमिका में देखा गया था. यह फिल्म कमाई के तौर पर अच्छे खासे नंबर्स हासिल करने में कामयाब हुई थी, इसके साथ ही फिल्म में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े कि जबरदस्त केमिस्ट्री को लोगों ने भरपूर रूप से एन्जॉय किया था.

'पुष्पा: द राइज' (2021)

अल्लू अर्जुन ने एक्शन थ्रिलर 'पुष्पा: द राइज' में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाते हुए एक बड़ी सफलता प्राप्त की थी और अल्लू अर्जुन को भारतीय सिनेमा में एक ताकत के रूप में स्थापित कर दिया था.

'पुष्पा 2: द रूल' (2024)

अल्लू अर्जुन की ये फिल्म इसके पहले पार्ट का सीक्वल थी जिसने रिलीज होने के बाद कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकार्ड्स को धराशाही करते हुए 
इंडियन सिनेमा के इतिहास में एक परचम लहरा दिया था. इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन के फैन बेस की बदौलत इस फिल्म ने नार्थ बेल्ट में 836.09 करोड़ की बम्पर कमाई की थी, जो एक नॉन-हिंदी फिल्म के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि के समान हैं. अब मेकर्स ने इसके अगले पार्ट की घोषणा भी कर दी है जो पहले से कई ज्यादा बड़ा, भयानक और घातक होगा, जिसका नाम 'पुष्पा 3 द रैंपेज रखा गया है.

ये भी पढ़ें: 

Allu Arjun latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Allu Arjun Birthday Allu Arjun best Actor Allu Arjun films allu arjun hits Allu Arjun film
      
Advertisment