New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/20/xonSVZQHVRutiAxsH7KC.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Alia Bhatts Daughter Raha: एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हमेशा मीडिया में छाए रहते हैं. कपल ने आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान किया था.पोलिंग बूथ पर रणबीर काफी डैशिंग लुक में नजर आए थे. इस सबके बीच इंटरनेट पर आलिया भट्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वह सोशल मीडिया सनसनी बन गई हैं. हालांकि, इसकी वजह आलिया नहीं उनकी प्यारी बेटी राहा कपूर हैं. राहा एक ऐसी स्टार किड हैं जो अपनी छोटी-छोटी शरारतों से फैंस की फेवरेट बन गई हैं. फैंस उन्हें दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की कार्बन कॉपी बुलाते हैं. हाल ही में आलिया एक प्रमोशनल वीडियो ना रही थीं जिसके बैकग्राउंड में राहा प्यार से चिल्ला रही है.
ये भी पढ़ें- 2 करोड़ की घड़ी पहनकर वोट डालने गए रणबीर कपूर, नये कूल लुक में बोले- 'जय महाराष्ट्र'
राहा ने चिल्लाया मां और वायरल हो गया वीडियो
आलिया भट्ट ने ALT EFF उर्फ ALT पर्यावरण फिल्म महोत्सव के साथ अपने सहयोग की घोषणा की है. एक्ट्रेस एक प्रमोशनल वीडियो बनाकर फैंस से इस बारे में बात करना चाह रही थीं. वीडियो में आलिया इस फिल्म फेस्टिवल की जानकारी बता रही थीं...तभी पीछे बैकग्राउंड में हमें उनकी बेबी गर्ल राहा कपूर की प्यारी आवाज़ सुनने को मिली. राहा आलिया को ढूंढ़ रही थीं और वो जोर से चिल्लाई मां...इस क्यूट आवाज को सुनकर फैंस खुशी से उछल पड़े. लोगों ने राहा की क्यूट आवाज सुनकर खूब तारीफ की है.
ये भी पढ़ें- A.R.Rahman Divorce: हनीमून पर पत्नी को छोड़ दूसरे कमरे में सोए थे रहमान, वजह है चौंकाने वाली
आलिया भट्ट के वीडियो पर कमेंट सेक्शन में लोगों ने राहा की आवाज को लेकर ज्यादा कमेंट किए हैं. एक फैन ने लिखा, "बैकग्राउंड में राहा की आवाज़" दूसरे ने लिखा, "राहा बेबी की आवाज़..कितनी प्यारी है. एक ने कहा, ध्यान दें वो मां कह रही है. दोनों पेरेंट्स ने उसे अच्छे संस्कार दिए हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने नवंबर की शुरुआत में बेबी गर्ल का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया था.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों एक-साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' और 'लव एंड वॉर' में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी और भी शानदार होने वाली है.