Jigra Teaser Trailer: 'फूलों का तारों का सबका कहना है', आंखों में आंसू ले आएगा आलिया की 'जिगरा' का टीजर ट्रेलर

Jigra Teaser Trailer: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म जिगरा का का टीजर ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में आलिया अपने भाई के लिए लड़ती नजर आएंगी.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Jigra (1)

Jigra Teaser Trailer Released

Jigra Teaser Trailer Released: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना (Vedang Raina) की अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. मेकर्स ने आज इसका टीजर ट्रेलर (Jigra Teaser Trailer) रिलीज कर दिया है. आलिया भट्ट ने इस फिल्म का टीजर ट्रेलर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, और साथ ही कैप्शन में लिखा- 'उल्टी गिनती शुरू'. बता दें, इस फिल्में में एक्टिंग करने के साथ-साथ आलिया ने इसे प्रोड्यूस भी किया है. 

Advertisment

कैसा है फिल्म का टीजर ट्रेलर?

ट्रेलर की शुरुआत में आलिया किसी बार में बैठी नजर आती हैं और एक्ट्रेस कहती हैं कि- मां को भगवान ले गए... पाप ने खुद की जान ले ली, दूर के रिश्तेदार ने पनहा दी और भारी किराया वसूल किया. कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत कम...' इसके बाद बैकग्राउंड में 'फूलों का तारों का सबका कहना है...' गाना बजता है. दरअसल, जिगरा एक भाई-बहन की कहानी है, जिसमें बहन अपने भाई पर मुसीबत पड़ने पर हथियार उठा लेती है. जेल में बंद भाई को छुड़ाने के लिए आलिया लड़ाई लड़ती है, आग से खेलती है, गोलियां चलाती है. फिल्म का टीजर ट्रेलर एक्शन के साथ इमोशन से भरा हुआ है.

भाई के लिए बच्चन बनेंगी आलिया

 फिल्म में मनोज पाहवा भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे. वह आलिया (सत्या) को गाइड करते दिखेंगे. टीजर-ट्रेलर में एक जगह वह आलिया से कहते हैं- ' 'बच्चन नहीं बनना है, बचकर निकलना है.' इस पर आलिया कहती हैं, 'अब तो बच्चन ही बनना है.'बता दें, फिल्म में आलिया लीड रोल के अलावा इसकी प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने करण जौहर के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है. इस फिल्म का निर्देशन वसन बाला ने किया है. ये फिल्म 11 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Viral Video: Karan Aujla के चेहरे पर कॉन्सर्ट में फेंका गया जूता, भड़के सिंगर ने मंच से दी गालियां

Jigra Vedang Raina alia bhatt Movie Jigra movie Jigra Release Date Jigra Teaser Trailer film Jigra Vedang Raina Alia Bhatt
      
Advertisment