New Update
/newsnation/media/media_files/MehR1YXkOeg9BrLDocKu.jpg)
Karan Aujla Viral Video
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Karan Aujla Viral Video: करण औजला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके ऊपर भरे कॉन्सर्ट में किसी ने जूता फेंक दिया. इसके बाद करण स्टेज से ही गाली देने लगे.
Karan Aujla Viral Video
Karan Aujla Viral Video: मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला पिछले दिनों अपने नए गाने तौबा तौबा (Tauba Tauba) को लेकर चर्चा में थे. एक्टर का ये गाना फिल्म बैड न्यूज (Bad Newz) में है, जिसमें विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के डांस मूव्स ने तहलका मचा दिया था, वहीं फैंस करण औजला की आवाज के दीवाने हो गए. इस बीच अब सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके ऊपर भरे कॉन्सर्ट में किसी ने जूता फेंक दिया. इसके बाद करण स्टेज से ही गाली देने लगे.
दरअसल, 'तौबा तौबा' गाने के सिंगर करण औजला इस समय यूके टूर पर हैं. जब लंदन में उनका कॉन्सर्ट चल रहा था. सिंगर फुल जोश के साथ अपना परफॉर्मेंस दे रहे थे. तभी अचानक किसी ने सफेद रंग का जूता सिंगर के ऊपर फेंक दिया, जो उनके चेहरे पर जाकर लगा. इसके बाद करण ने शो को रोक दिया और आगबूबला हो गए. करण गुस्सा में गाली देने लगे. सिंगर ने कहा, 'ये कौन था, मैं स्टेज पर बुलाया हूं, जिसने ये हरकत की. चलो अब एक एक करके करते हैं...और सिंगर गाली देने लगे.' बाद में करण औजला ने सभी से अपील की कि ऐसी हरकतें न करें.
Somebody threw a shoe at Karan Aujla during a concert in London. pic.twitter.com/OKszJWTZB9
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) September 7, 2024
बता दें, करण औजला तौबा तौबा से पहले कई हिटा गाने गा चुके हैं. वो सिंगर होने के साथ-साथ एक रैपर भी हैं. उनके फेमस गानों में विनिंग स्पिच (Winning Speech), सोफ्टली (Softly) , वाइट ब्राउन ब्लैक (White Brown Black, जी नी लगदा (Jee Ni Lagda) शामिल है, जो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर आए दिन ट्रेंड पर रहते हैं. वहीं जब से सिंगर का वीडियो वायरल हुआ है वो चर्चा का विषय बन गए हैं. सिंगर फिलहाल तो यूके में हैं. लेकिन वो दिल्ली में भी कॉन्सर्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bharti Singh प्रेग्नेंसी के 7 हफ्तों तक पीती थीं शराब, पता चलने पर पति हर्ष ने उठाया ये बड़ा कदम
ये भी पढ़ें- कियारा से लेकर सारा तक... अंबानी के घर गणेश चतुर्थी मनाने पहंचे सितारे, सैफ-करीना का लुक देखते ही रह गए लोग