मतदाता सूची की जांच के आदेश से राहुल और तेजस्वी की उड़ी नींद : केशव प्रसाद
सबसे अच्छे पति और पिता बनना चाहते हैं सलमान खान, क्या 59 की उम्र में शादी करने वाले हैं एक्टर?
बीच बाजार सबके सामने साड़ी पहनने लगी ये युवती, दौड़कर आया अधिकारी, वीडियो हुआ वायरल
न्यूजीलैंड को झटका, त्रिकोणीय सीरीज से बाहर सलामी बल्लेबाज फिन एलन
साउथ एक्ट्रेस अरुणा के घर ईडी का छापा
Breaking News LIVE: नामिबिया की राजधानी विंडहोक पहुंचे पीएम मोदी; राहुल गांधी पटना के लिए रवाना
गुरु पूर्णिमा का महापर्व गुरुवार के दिन, अज्ञानता से ज्ञान की ओर ले जाने वाले गुरुओं को नमन
Bihar Bandh LIVE: संविधान की कॉपी लेकर प्रदर्शन में पहुंचे राहुल गांधी, तेजस्वी के साथ ईसी ऑफिस जाते वक्त पुलिस ने रोका
उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं के अनुरूप सेवा की गुणवत्ता बनाने के लिए प्रतिबद्ध ट्राई

Viral Video: Karan Aujla के चेहरे पर कॉन्सर्ट में फेंका गया जूता, भड़के सिंगर ने मंच से दी गालियां

Karan Aujla Viral Video: करण औजला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके ऊपर भरे कॉन्सर्ट में किसी ने जूता फेंक दिया. इसके बाद करण स्टेज से ही गाली देने लगे.

Karan Aujla Viral Video: करण औजला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके ऊपर भरे कॉन्सर्ट में किसी ने जूता फेंक दिया. इसके बाद करण स्टेज से ही गाली देने लगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Karan Aujla

Karan Aujla Viral Video

Karan Aujla Viral Video: मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला पिछले दिनों अपने नए गाने तौबा तौबा (Tauba Tauba) को लेकर चर्चा में थे. एक्टर का ये गाना फिल्म बैड न्यूज (Bad Newz) में है, जिसमें विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के डांस मूव्स ने तहलका मचा दिया था, वहीं फैंस करण औजला की आवाज के दीवाने हो गए. इस बीच अब सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके ऊपर भरे कॉन्सर्ट में किसी ने जूता फेंक दिया. इसके बाद करण स्टेज से ही गाली देने लगे. 

Advertisment

करण औजला पर फैंका गया जूता 

दरअसल, 'तौबा तौबा' गाने के सिंगर   करण औजला  इस समय यूके टूर पर हैं. जब लंदन में उनका कॉन्सर्ट चल रहा था. सिंगर फुल जोश के साथ अपना परफॉर्मेंस दे रहे थे. तभी अचानक किसी ने सफेद रंग का जूता सिंगर के ऊपर फेंक दिया, जो उनके चेहरे पर जाकर लगा. इसके बाद करण ने शो को रोक दिया और आगबूबला हो गए. करण गुस्सा में गाली देने लगे. सिंगर ने कहा, 'ये कौन था, मैं स्टेज पर बुलाया हूं, जिसने ये हरकत की. चलो अब एक एक करके करते हैं...और सिंगर गाली देने लगे.' बाद में करण औजला ने सभी से अपील की कि ऐसी हरकतें न करें.

करण औजला के हिट गाने

बता दें, करण औजला तौबा तौबा से पहले कई हिटा गाने गा चुके हैं. वो सिंगर होने के साथ-साथ एक रैपर भी हैं. उनके फेमस गानों में विनिंग स्पिच (Winning Speech), सोफ्टली (Softly) , वाइट ब्राउन ब्लैक (White Brown Black, जी नी लगदा (Jee Ni Lagda) शामिल है, जो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर आए दिन ट्रेंड पर रहते हैं. वहीं जब से सिंगर का वीडियो वायरल हुआ है वो चर्चा का विषय बन गए हैं. सिंगर फिलहाल तो यूके में हैं. लेकिन वो दिल्ली में भी कॉन्सर्ट कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Bharti Singh प्रेग्नेंसी के 7 हफ्तों तक पीती थीं शराब, पता चलने पर पति हर्ष ने उठाया ये बड़ा कदम

ये भी पढ़ें-  कियारा से लेकर सारा तक... अंबानी के घर गणेश चतुर्थी मनाने पहंचे सितारे, सैफ-करीना का लुक देखते ही रह गए लोग

tauba tauba viral dance video Karan Aujla Video Tauba Tauba song Tauba Tauba Karan Aujla
      
Advertisment