आलिया भट्ट की मैडॉक यूनिवर्स की 'चामुंडा' में एंट्री? अमर कौशिक ने बताई सच्चाई

Amar Kaushik Reacts on Alia Bhatt Joining Chamunda: काफी समय से ऐसी खबरें थी कि मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म 'चामुंडा' में आलिया भट्ट नजर आ सकती हैं. वहीं इन खबरों पर अमर कौशिक ने खुलकर बात की है.

Amar Kaushik Reacts on Alia Bhatt Joining Chamunda: काफी समय से ऐसी खबरें थी कि मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म 'चामुंडा' में आलिया भट्ट नजर आ सकती हैं. वहीं इन खबरों पर अमर कौशिक ने खुलकर बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Amar Kaushik Reacts on Alia Bhatt Joining Chamunda

Amar Kaushik Reacts on Alia Bhatt Joining Chamunda

Amar Kaushik Reacts on Alia Bhatt Joining Chamunda: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा डिमांडेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. जी हां, बड़े-बड़े निर्माता आलिया को अपनी फिल्मों में लेने के लिए मोटी रकम भी ऑफर करते हैं. वहीं पिछले कुछ दिनों से ये खबरें सामने आ रही थीं कि आलिया भट्ट मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) की अगली फिल्म 'चामुंडा' में नजर आ सकती हैं. ऐसे में अब इन खबरों पर फिल्म निर्माता-निर्देशक अमर कौशिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा? 

Advertisment

आलिया भट्ट की कास्टिंग पर अमर कौशिक का बयान

हाल ही में 'चामुंडा' को लेकर चल रही चर्चाओं पर बात करते हुए अमर कौशिक ने ज़ूम से कहा, 'हम लोग फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं. एक बार कहानी पूरी हो जाए, मुझे पूरा यकीन है कि यह सभी को पसंद आएगी. कहानी पूरी होने के बाद इस फिल्म को बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. हम यह तय करेंगे कि इसे किसके साथ बनाना है, स्टार कौन होगा, लेकिन जब तक हम साइन नहीं कर लेते और शूटिंग पर नहीं जाते, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है.' अमर कौशिक ने यह साफ किया कि फिलहाल उन्होंने आलिया भट्ट के साथ 'चामुंडा' को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

आलिया के साथ काम करने के इच्छुक हैं अमर कौशिक

अमर कौशिक ने आगे कहा, 'मैं आलिया भट्ट के साथ काम करना चाहता हूं. मैं सभी बड़े और अच्छे एक्टर्स के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. इसलिए मैं जितनी जल्दी हो सके फिल्में बनाता हूं, ताकि मैं सभी को कास्ट कर सकूं.' हालांकि, उन्होंने ये स्पष्ट किया कि फिलहाल 'चामुंडा' में आलिया भट्ट के कास्ट होने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

अमर कौशिक की आने वाली फिल्म 'शक्ति शालिनी'

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमर कौशिक अपनी आने वाली फिल्म 'शक्ति शालिनी' पर काम शुरू कर चुके हैं. इस फिल्म में अनीत पड्डा को कास्ट किया गया है, जिन्होंने कियारा आडवाणी की जगह ली है. इस फिल्म को लेकर भी काफी चर्चाएं हैं और यह जल्द ही दर्शकों के बीच आ सकती है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 से इस कंटेस्टेंट का पत्ता साफ, अपने शो के लिए एकता कपूर ने तान्या-अमाल को दिया ऑफर

Alia Bhatt Amar Kaushik aneet padda
Advertisment