आलिया भट्ट से लेकर करीना तक, सोशल मीडिया पर क्यों 10 साल पुरानी फोटोज शेयर कर रहे सेलेब्स?

Celebs Follow 2016 Photo Trend: सोशल मीडिया पर 10 साल पुरानी फोटोज शेयर करने का ट्केरेंड चल रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इसे फॉलो कर रहे हैं. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-

Celebs Follow 2016 Photo Trend: सोशल मीडिया पर 10 साल पुरानी फोटोज शेयर करने का ट्केरेंड चल रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इसे फॉलो कर रहे हैं. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Ananya-Alia-Kareena

Ananya-Alia-Kareena Photograph: (Instagram)

Celebs Follow 2016 Photo Trend: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ ट्रेंड करते रहता है. इस समय  अचानक से कुछ यूजर्स 2016 की फोटो शेयर करने लगे हैं. इंस्टाग्राम पर धुंधली तस्वीरों से लेकर स्नैपचैट फिल्टर तक की  थ्रोबैक तस्वीरें देखने को मिल रही है. इस ट्रेंड से बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं रहे. अनन्या पांडे, आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक हर कोई इसे फॉलो कर रहा है और पुरानी यादें ताजा कर रहा है.चलिए जानते हैं, इसके बारे में-

Advertisment

क्यों शेयर हो रही 10 साल पुरानी फोटोज?

दरअसल, सोशल मीडिया पर कई क्रिएटर्स अपनी 2016 की तस्वीरें और क्लिप्स निकाल रहे हैं और उन्हें  कैरोसेल रीकैप या उस समय के फेमस गाने के साथ छोटे वीडियो के रूप में शेयर कर रहे हैं.बॉलीवुड सेलेब्स भी इसे फॉलो कर  रहे हैं. लोग इस ट्रेंड को  '2026 ही नया 2016 है' कह रहे हैं. बता दें, ये पहली बार नहीं है जब ऐसा कोई ट्रेंड सामने आया है. साल 2019 में भी #10YearChallenge नाम से एक ट्रेंड चला था. जब सेलेब्स अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर के साथ लेटेस्ट फोटोज कंपेयर कर रहे हैं.

सेलेब्स ने शेयर की 10 साल पुरानी फोटोज 

बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस ट्रेंड को अपनाया है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी  ढेर सारी 10 साल पुरानी तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में वो शाहरुख खान, वरुण धवन, परिणीति चोपड़ा जैसे स्टार्स संग नजर आ रही हैं. कुछ में उनके पैरेंट्स भी दिखें. वहीं, एक्ट्रेस ने अपने फोटोशूटी की भी तस्वीरें शेयर की. आलिया ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है '2016 की शुरुआत सामान्य रही.' वहीं, अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए फोटो शेयर की है. उस समय एक्ट्रेस स्कूल में थी और वो काफी ज्याजा पतली नजर आ रही हैं.

करीना ने भी फॉलो किया ट्रेंड 

करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) ने भी अपने 10 साल पुरानी फोटोज शेयर की.. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने फोटोशूट से लेकर फिल्मों के सेट की तस्वीरें शेयर की. वहीं, साल 2016 में एक्ट्रेस अपने पहले बेटे तैमूर के साथ प्रेग्नेंट थी तो उन्होंने अपने बेबी बंप से लेकर हॉस्पिटल में तैमूर के पैदा होने की तस्वीरें शेयर की. करीना के साथ उनके पति सैफ और उनके गर्ल गैंग भी फोटोज में नजर आईं. 

ये भी पढ़ें- बिना खाए सोते ना रहने को था घर, आज 81 की उम्र में 167 करोड़ के मालिक हैं पद्मश्री से सम्मानित ये लेखक

Kareena Kapoor Ananya Panday
Advertisment