आलिया ने गाया ऊं अंटावा मा शॉक्ड रह गईं सामंथा, VIDEO देख फैंस बोले- अबे ये क्या?

सोशल मीडिया पर सामंथा रुथ प्रभु और आलिया भट्ट का एख वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों एक्ट्रेसेस हैदराबाद में आयोजित एक इवेंट में शामिल हुई थीं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Alia Bhatt samntha

Alia Bhatt Samantha Video: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों साउथ कलाकारों से काफी भाईचारा चल रहा है. पैन इंडिया फिल्मों ने बॉलीवुड और टॉलीवुड के बीच के सारे खड्डे पाट दिए हैं. ऐसे में आलिया भट्ट और सामंथा रूथ प्रभु हाल ही में हैदराबाद में आयोजित एक इवेंट में साथ नजर आईं. दोनों एक्ट्रेसेस राणा दग्गुबाती के साथ एक प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा बनी थीं. इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक क्लिप में आलिया भट्ट ने सामंथा के सामने उनका ब्लॉकबस्टर हिट गाना गाकर उन्हें चौंका दिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Nayanthara: बनारसी लाल साड़ी में नयनतारा लगीं अति सुंदर, नवरात्रि में दिखाया दुर्गा रूप

आलिया ने गाया ऊं अंटावा मा
आलिया भट्ट और सामंथा दोनों हैदराबाद में एक इवेंट में साथ बैठी थीं. आलिया ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था और सामंथा ब्राउन शेड में गजब ढा रही थीं. दोनों अपने स्टाइलिश लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.  यहां आलिया ने जब हाथ में माइक थामा तो सामंथा के हिट गाने 'ऊं अंटावा मा' गाया. आलिया मोबाइल में देखते हुए इसके लिरिक्स गा रही थीं तो वह अपनी हंसी नहीं रोक पाई क्योंकि सामंथा उसके बगल में बैठी थीं. आलिया ने गाना पूरा किया और सामंथा हैरान रह गईं. उन्होंने तुरंत आलिया को गले लगा लिया.

सोशल मीडिया फैंस को पसंद आई आलिया की सिंगिंग
सोशल मीडिया पर आलिया का ये वीडियो वायरल हो रहा है. आलिया ने गाना गाने के बाद मज़ाक में कहा कि "उम्मीद है" यह पहली और आखिरी बार है जब वह पब्लिक के सामने ऊ अंटा वामा पर प्रदर्शन कर रही है. फैंस कमेंट सेक्शन में हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "अबे ये क्या था...हमें आलिया से तमिल गाने की उम्मीद नहीं थी." एक और फैन ने लिखा, "दो दीवा एकसाथ कितनी अच्छी लग रही हैं."

हैदराबाद इवेंट में आलिया भट्ट ने सामंथा की "ऑन और ऑफ-स्क्रीन हीरो" बनने पर जमकर तारीफ की.  कार्यक्रम में फिल्म निर्माता त्रिविक्रम श्रीनिवास भी शामिल हुए. बदले में आलिया भट्ट ने भी त्रिविक्रम के काम की तारीफ की और उनसे कहा कि वे उन्हें और सामंथा को अपनी फिल्म में कास्ट करें. सामंथा वरुण धवन के साथ अपनी आगामी स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज़ सिटाडेल: हनी बनी को लेकर चर्चा में हैं. यह शो 7 नवंबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. 

Pushpa 2 Oo Antava song Pushpa 2 Actress Samantha Oo Antava Viral Video Samantha Ruth Prabhu Actress Alia Bhatt Alia Bhatt Oo Antava Viral Video Oo Antava
      
Advertisment