/newsnation/media/media_files/NPfnRWVMEYcWU6UYRXQa.jpg)
/newsnation/media/media_files/82y5FEcGCNpciHSq6tyf.jpg)
नयनतारा इन दिनों नवरात्रि का त्योहार मना रही हैं. फिल्म 'जवान' में नजर आईं एक्ट्रेस ने उत्सव के लिए पारंपरिक लुक से इंटरनेट हिला दिया है.
/newsnation/media/media_files/7xNxzhGiWoSweLO0w7op.jpg)
इस मौके पर नयनतारा ने ट्रेडिशनल लाल बनारसी साड़ी पहनी थी. उन्होंने इंसटा हैंडल पर अपनी फोटोज साझा की हैं.
/newsnation/media/media_files/tSkbcnxCGpy5qVWvHZ1Y.jpg)
तस्वीरों में नयनतारा लाल रंग साड़ी में शानदार पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस को इस दिव्य रूप में देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/FCbYcY4WaNBvcLRVRfbQ.jpg)
नयनतारा ने नवरात्रि पर बिल्कुल देवी रूप धारण किया है, वह लाल साड़ी पर लाल बिंदी और आंखों में काजल लगाती नजर आ रही हैं.
/newsnation/media/media_files/k6Ed0DzjplvIGVxEnPVz.jpg)
एक्ट्रेस ने गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी में अपनी खूबसूरती से जैसे कहर ढा दिया. घर में बेफिक्र बैठी हुई दीवा गजब लग रही हैं.
/newsnation/media/media_files/8nmb9Sqfap1NUY3mSioB.jpg)
इस लुक को नयनतारा ने गोल्मेंडन जूलरी के साथ कंप्लीट किया, वह मैचिंग झुमके, कंगन और लाल चूड़ी पहने नजर आ रही हैं.
/newsnation/media/media_files/JEf2Zynnu4D78eDnqFa7.jpg)
मांग में सिंदूर और बालों में गजरा लगाए नयनतारा ने भारतीय अवतार में सबका दिल लूट लिया.
/newsnation/media/media_files/nFbQLj8Y1E6dFmY8VGFd.jpg)
एक्ट्रेस एक तस्वीर में अपने इस एथनिल लुक को फ्लॉन्ट करते नजर आईं. फैंस दीवा के गरजा लगे जूड़ा लुक की भी तारीफ कर रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/qwZcbScsg6SGoiMF647w.jpg)
नयनतारा की फोटोज पर फैंस ने उन्हें अपनी क्रश बताकर जमकर तारीफ की, एक यूजर ने लिखा, "आपकी आंखें सब कुछ कह देती हैं." एक फैन ने कहा, "अद्भुत सुंदरता."