2 साल की बेबी राहा ने जब देखा मॉम आलिया भट्ट का ये गाना, कैसा था रिएक्शन

कल ही उसने मेरा पहला गाना देखा, जिसे मैंने शूट किया था." वह है राधा मेरी चुनरी. अभी उसको गाना थोड़ा थोड़ा दिखा रहे है क्योंकि अभी वह  2 साल की हो गई है.''

author-image
Nidhi Sharma
New Update
आलिया भट्ट-राहा

आलिया भट्ट-राहा

आलिया भट्ट, वेदांग रैना और निर्देशक वासन बाला के साथ, अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा का प्रचार करने के लिए दिल्ली में आई थी. जो 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. फंकशन के टाइम, आलिया ने अपनी बेटी राहा की कुछ बाते शेयर की है. आलिया ने बताया कि राहा ने अपने माता-पिता की फेमस फिल्म के गाने सुने है. 

Advertisment

बेटी ने पहली बार देखा 

जब एक पत्रकार ने एक्ट्रेस से पूछा कि वह अपनी बेटी राहा को सबसे पहले कौन सी फिल्म दिखाना चाहेंगी, तो आलिया ने जवाब दिया, "मैं बहुत निश्चित नहीं हूं, लेकिन यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला है. लेकिन कल ही उसने मेरा पहला गाना देखा, जिसे मैंने शूट किया था." वह है राधा मेरी चुनरी. अभी उसको गाना थोड़ा थोड़ा दिखा रहे है क्योंकि अभी वह  2 साल की हो गई है.''

ये भी पढ़ें -  ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या के लिए सहा इतना दर्द, तड़पती हालत में भी नही ली कोई दवाई

पहला गाना ये देखा

उन्होंने आगे बताया कि राहा ने पहला गाना देखा था. आलिया ने कहा, "वास्तव में उन्होंने पहला गाना केसरिया देखा था और फिर कल उन्होंने राधा तेरी चुनरी और बदतमीज दिल एक ही समय में देखा."

ये भी पढ़ें - 'भूल भुलैया 3' की रिलीज से पहले सड़कों पर दिखा मंजुलिका का खौफ, लोगों की निकली चीख

कपल की लाइफ 

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल, 2022 को मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने 6 नवंबर, 2022 को अपनी बेटी राह कपूर का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें - 'सिंघम अगेन' में दिखेगी नए युग की रामायण की झलक, जानिए किसका होगा क्या किरदार

ये भी पढ़ें - अनुष्का शर्मा ने कुछ इस अंदाज में लिए पति विराट कोहली के मजे, फिर क्रिकेटर भी नहीं रहे पीछे

raha Jigra Aalia Bhatt Jigra actress Jigra movie Actress Alia Bhatt Alia Bhatt film Jigra Vedang Raina film Jigra
      
Advertisment