ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या के लिए सहा था इतना दर्द, तड़पती हालत में भी नही ली थी कोई दवाई

Aishwarya-Aaradhya Bachchan: अभिषेक और ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाहों के बीच आए दिन इनसे जुड़ी कोई न कोई खबरें सामने आती रहती है. इसी बीच हाल ही में ऐश्वर्या राय की डिलिवरी को लेकर एक खबर सामने आई है, जिसे सुनकर यकीनन आपकी भी आंखें भर आएंगी.

Aishwarya-Aaradhya Bachchan: अभिषेक और ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाहों के बीच आए दिन इनसे जुड़ी कोई न कोई खबरें सामने आती रहती है. इसी बीच हाल ही में ऐश्वर्या राय की डिलिवरी को लेकर एक खबर सामने आई है, जिसे सुनकर यकीनन आपकी भी आंखें भर आएंगी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-07-Oct-2024-08-54-PM-1607

ऐश्वर्या राय ने बेटी के लिए सहा काफी दर्द

Aishwarya-Aaradhya Bachchan:अभिषेक और ऐश्वर्या राय का रिश्ता पिछले कुछ महीनों से नाजुक मोड़ से गुजर रहा है. कहा जा रहा है कि उनके बीच कुछ ठीक नहीं हैं, और वो तलाक लेने वाले हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक अलग हो चुके हैं.हालांकि, अभी बच्चन परिवार या अभिषेक-ऐश्वर्या की तरफ से किसी ने भी कुछ रिएक्ट नहीं किया है. इसी बीच ऐश्वर्या को लेकर एक खबर लोग खूब पढ़ रहे हैं.

Advertisment

सुर्खियों में रहती है मां-बेटी की जोड़ी

ऐश्वर्या से जुड़ी जिस खबर की हम बात कर रहे हैं वो उनकी डिलीवरी से जुड़ी हुआ है. ये तो आप सब जानते हैं कि ऐश्वर्या को अपनी बेटी से कितनी प्यार है. अब आप सोच रहे होंगे कि हर मां को ही अपनी बेटी से प्यार है. लेकिन ऐश्वर्या का अपनी बेटी से एक अलग ही लगाव दिखता है. वो पलभर के लिए भी अपनी बेटी को खुद से दूर नहीं रख पाती हैं. जहां भी जाती हैं बेटी को साथ लेकर जाती है. यही वजह है कि मां-बेटी की ये जोड़ी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. 

ये भी पढ़ें- 'ससुर मर जाएगा...', ऐश्वर्या राय हैं बच्चन परिवार के लिए अशुभ! बहू के लिए ऐसी बातें सुन बौखलाए अमिताभ

बेटी के लिए सहा काफी दर्द

हालांकि शायद इसके पीछे  ऐश्वर्या का एक दर्द भी छिपा है, जिसके बारे में जानकर आप सब हैरान होने वाले हैं. बता दें कि ऐश ने आराध्या के लिए उसके जन्म के वक्त से ही बहुत कुछ सहा है, इसलिए वह बेटी को हमेशा प्रोटेक्ट करती हुई नजर आती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या ने डिलीवरी के वक्त बहुत दर्द सहा था जिसपर अमिताभ ने खुद उनकी बहुत तारीफ की थी.

जन्म से आजतक रहा वहीं रिश्ता

रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के जन्म के वक्त सी सेक्शन या एपिड्यूरल नहीं बल्कि नॉर्मल डिलीवरी वाला ऑप्शन चुना था।. जिसके लिए उन्हें कई घंटो का लेबर पेन सहना पड़ा था. इतना ही नहीं इस दौरान एक्ट्रेस ने न तो कोई दवाई ली थी न कोई इंजेक्शन. ऐसे में बेटी के लिए सहा ये दर्द ऐश्वर्या को बेटी से दूर नहीं रहने देता है. तभी तो जन्म के वक्त मां-बेटी का जैसा रिश्ता था आज भी बिल्कुल वैसा ही दिखता है है. दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ दिखते हैं.

ये भी पढ़ें- Emraan Hashmi Injured: घायल हुए इमरान हाशमी...गर्दन की कटी नस, टेंशन में आए फैंस

Entertainment Hindi News Aishwarya Rai Entertainment News in Hindi Amitabh Bachchan latest bollywood gossip Aaradhya Bachchan bollywood gossip Bollywood News
Advertisment