/newsnation/media/media_files/3UXH1V8xtMm066nWc1PN.jpg)
Emraan Hashmi Injured: बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर इमरान हाशमी घायल हो गए हैं. खबर है कि इमरान हाशमी को गर्दन पर चोट लगी है. एक्टर की तस्वीरें पैपराजी इंस्टाग्राम चैनल विर भयानी ने साझा की हैं. इसे देखकर इमरान के फैंस टेंशन में आ गए हैं. अपने चहेते एक्टर को चोटिल हुआ देख फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. फोटो देखते ही लोगों ने इसे साझा करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या मामला है?
इमरान हाशमी के साथ हुआ हादसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान हाशमी के घायल होने की खबर है. एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुडाचारी 2' (Godachari 2) की शूटिंग के दौरान घायल हो गए. उन्हें गर्दन पर चोट आई हैं. इस प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान सेट पर इमरान के साथ हादसा हो गया. हालांकि, उन्होंने तुरंत इलाज करवाया और मरहम पट्टी के बाद तस्वीरें साझा की हैं.
एक्शन सीन करते हुए हुए चोटिल
इमरान हाशमी हैदराबाद में 'गुडाचारी 2' की शूटिंग कर रहे थे. एक एक्शन सीन के लिए छलांग लगाते समय उनकी गर्दन पर तलवार लग गई. प्रोडक्शन के सूत्रों ने बताया, "इमरान फिल्म में एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे. जंपिंग सीक्वेंस के दौरान उनकी गर्दन में चोट लग गई, एक्टर अब ठीक हैं और फैंस से मिली शुभकामनाओं और प्यार को देख अभिभूत हैं."
इस तस्वीर को देखते ही इमारन हाशमी के फैंस टेंशन में आ गए और उनके जल्द ठीक होने के लिए कमेंट सेक्शन में रिएक्शन देना शुरू कर दिया है.
बॉलीवुड फिल्मों में धूम मचाने वाले इमरान हाशमी साउथ में भी धमाल मचा रहे हैं.. तेलुगू फिल्म 'गुडाचारी 2' में इमरान हाशमी अदिवी सेश के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इमरान ने इस अवसर का स्वागत किया और कहा कि पवन कल्याण की 'ओजी' के बाद ये उनकी दूसरी तेलुगु फिल्म है. सोशल मीडिया पर उन्होंने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए खुशी जाहिर की थी.