Dont Be Shy: बहन शाहीन के साथ मिलकर फिल्म बना रहीं आलिया भट्ट, इस OTT प्लेटफॉर्म से मिलाया हाथ

Dont Be Shy: आलिया भट्ट ने अपनी नई अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ ये भी बताया कि ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.

Dont Be Shy: आलिया भट्ट ने अपनी नई अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ ये भी बताया कि ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
dont be shy

dont be shy Photograph: (amazon prime video)

Dont Be Shy: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. लेकिन इस बार आलिया एक्टिंग नहीं, बल्कि फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रही है, जिसका नाम 'डोंट बी शाय' है. आलिया इस फिल्म को अपनी बहन  शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) के साथ मिलकर अपने प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के बैनर तले बना रही हैं. इसके लिए एक्ट्रेस ने किस ओटीटी प्लेटफॉर्म से हाथ मिलाया है, चलिए जानते हैं.

Advertisment

आलिया ने अनाउंस की फिल्म

 'डोंट बी शाय' की अनाउंसमेंट का जो वीडियो सामने आया है, उसमें आलिया को एक्टर की जगह प्रोड्यूसर के तौर पर इंट्रोड्यूस करवाया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा 'क्या कहानी में सब कुछ है. रोमांस है, दिल टूटता है, गाना है, लड़कियां, लड़के, और एक कछुआ भी...' दरअसल, 'यह एक ऐसी कहानी जिसके साथ आप बड़े होते हैं.' बता दें, इस फिल्म को आलिया और शाहीन प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि ग्रिश्मा शाह और विकेश भूटानी इसके को-प्रोड्यूसर हैं. वहीं, फिल्म को स्रीति मुखर्जी ने  निर्देशित करने के साथ-साथ लिखा भी है.

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म से मिलाया हाथ

आलिया भट्ट ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'डोंट बी शाय' के लिए प्राइम वीडियो से हाथ मिलाया है. यानि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. ऐसे में इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के साथ कोलैब करने पर प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स निखिल माधोक ने कहा- 'हम आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट के साथ इस रोमांटिक कॉमेडी पर काम करके बहुत उत्साहित हैं. इमोशन, गहराई  और  एंटरटेनिंग कहानियों को चुनने के लिए आलिया की समझ इस यंग एडल्ट स्टोरी में साफ दिखती है. फिल्म दोस्ती, प्यार और बड़े होने की जर्नी को दिखाती है.'

ये भी पढ़ें-  Mardaani 3 X Review: रानी मुखर्जी से हुए इंप्रेस, तो विजय को बताया खतरनाक विलेन; जानें लोगों को कैसी लगी फिल्म?

Alia Bhatt Dont Be Shy
Advertisment