अनीत पड्डा के बाद मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी का हिस्सा बनी आलिया भट्ट? इस फिल्म में आएंगी नजर

Alia Bhatt in Maddock Films: मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में सैयारा एक्ट्रेस अनीत पड्डा के बाद अब आलिया भट्ट की एंट्री भी हो सकती है. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

Alia Bhatt in Maddock Films: मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में सैयारा एक्ट्रेस अनीत पड्डा के बाद अब आलिया भट्ट की एंट्री भी हो सकती है. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Alia Bhatt-Aneet Padda

Alia Bhatt-Aneet Padda Photograph: (Alia Bhatt-Aneet Padda Instagram)

Alia Bhatt in Maddock Films: मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्में लोगों का भरपूर मनोरंजन करती हैं. इन दिनों इस यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म 'थामा' हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म में  आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के साथ ही  मैडॉक ने अपनी अगली फिल्म 'शक्ति शालिनी' (Shakti Shalini) के लिए लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा (Aneet Padda) के नाम का खुलासा किया. इस बीच अब खबर आ रही हैं कि इस यूनिवर्स से आलिया भट्ट भी जुड़ गई हैं. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

Advertisment

किस फिल्म में नजर आएंगे आलिया?

कुछ समय पहले ये खबर सामने आई थी कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने दिनेश विजान (Dinesh Vijan) के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म चामुंडा (Chamunda) साइन की है. अब हाल ही में 'फिल्मफेयर' को दिए इंटरव्यू में अमर कौशिक (Amar Kaushik) ने इस बारे में बात की है. फिल्म चामुंडा में आलिया भट्टो को लेकर अमर ने कहा कि- 'जब होगा, तो सबको पता चल जाएगा. अभी मैं नकार नहीं रहा और न मान रहा हूं. सब टाइमलाइन पर है. हम पहले कहानी पर फोकस करते हैं, फिर कास्टिंग सोचते हैं. हम स्टार के हिसाब से स्क्रिप्ट या स्टोरी को तैयार नहीं करते हैं. वहीं, इस दौरान अमर कौशिक ने अनीत पड्डा की कास्टिंग को लेकर भी बात की. 

अनीत पड्डा को कैसे किया कास्ट

इस बीच  मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म शक्ति शालिनी भी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. जब से ये खबर सामने आई है कि इस फिल्म में अनीत पड्डा नजर आएंगी तब से ही लोग इसके लिए क्रेजी हो गए है. इस बारे में अमर कौशिक ने कहा- 'इस बारे में मैं उतना ही बताऊंगा जितना टैगलाइन में लिखा है. टैगलाइन में जो है, वो फिल्म में भी है. हम उस किरदार के लिए किसी यंग लड़की को चाहते थे, जिसके पास कोई बैगेज न हो/ लिखते-लिखते ये किरदार ऐसा बन गया. वो बहुत अच्छी एक्ट्रेस भी हैं. सिर्फ सैयारा ही नहीं, उसके अलावा भी उनका काम देखा है. स्क्रीन टेस्ट और रीडिंग में उन्होंने चीजें बहुत अच्छे से पकड़ लीं. हमने मुंजा में अभय वर्मा को लिया था, जो  बिल्कुल नए थे. लेकिन किरदार में फिट हो गए. ऐसे ही इस बार अनीत को कास्ट किया गया है. 

ये भी पढ़ें- 'Rowdy Rathore 2' से रिप्लेस हुए अक्षय कुमार, आर्यन खान के हीरो ने ली एक्टर की जगह

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi aneet padda Alia Bhatt chamunda shakti shalini maddock films Amar Kaushik
Advertisment