/newsnation/media/media_files/2025/10/24/rowdy-rathore-2-1-2025-10-24-11-00-13.jpg)
Rowdy Rathore 2 Photograph: (Social Media/Instagram)
Rowdy Rathore 2 Actor: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई तरह के रोल निभाए है. खासकर पुलिस वाले के रोल में तो एक्टर को देख लोगों को मजा ही आ जाता है.कुछ ऐसा ही जलवा अक्षय का 13 साल पहले आई राउडी राठौर में देखने को मिला था. वहीं, काफी समय से इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा तेज हो रही थी. लेकिन अब इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. खबर है कि फिल्म के दूसरे पार्ट से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को रिप्लेस कर दिया गया है. साथ ही ये भी पता चल गया है कि फिल्म में लीड रोल में कौन नजर आएंगे.
'राउडी राठौड़ 2' में कौन होगा लीड हीरो?
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/24/rowdy-rathore-2-2025-10-24-13-46-02.jpg)
प्रभु देवा की ओर से निर्देशित फिल्म राउडी राठौर साल 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन अब इसके सिक्वल की कमान प्रभु देवा नहीं बल्कि तमिल निर्देशक पी.एस.मिथ्रन संभालेंगे. खबर तो ये भी है कि पी.एस.मिथ्रन ने फिल्म के प्रोजेक्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया है. इस बीच अब ऑलवेज बॉलीवुड के एक्स पेज के मुताबिक, मेकर्स ने 'राउडी राठौड़ 2' के लिए अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया गया है और उनकी जगह आर्यन खान की सीरीज में नजर आए लक्ष्य लालवानी (Lakshya Lalwani) को फाइनल किया है. लक्ष्य फिल्म में डबल रोल निभाते नजर आ सकते हैं.
लक्ष्य लालवानी का वर्कफ्रंट
लक्ष्य लालवानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2023 में फिल्म 'किल' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि इससे पहले उनकी फिल्म 'दोस्ताना 2' और बेधड़क भी अनाउंस हुई थी, लेकिन दोनों ही फिल्में अब तक रिलीज नहीं हो पाई है, वहीं बेधड़क पर तो काम रुक गया है. वहीं, पिछले काफी समय से लक्ष्य वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में छाए हुए हैं. इसका निर्देशन शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने किया है. वहीं लक्ष्य अनन्या पांडे के साथ चांद मेरा दिल में भी नजर आएंगे. लक्ष्य ने टीवी पर भी काम किया है, फिल्मों से पहले वो कई शोज में नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- TRP List: लोगों को पसंद आ रही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी, इस नंबर पर पहुंचा शो, टॉप 1 में किसका नाम?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us