Cannes 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां वो बेहद ही स्टाइलिश लुक में नजर आई. वहीं आपको बता दें कि आलिया कहीं और नहीं बल्कि कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू करने के लिए फ्रांस रवाना हुई हैं. वैसे बीते दिनों खबर आई थी कि भारत-पाक तनाव के बीच एक्ट्रेस ने कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने से मना कर दिया था. हालांकि, अब आलिया भट्ट ने इन रूमर्स पर पूर्ण विराम लगा दिया है और एक्ट्रेस को फ्रांस के लिए रवाना होते हुए देखा गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आपको बता दें कि आलिया भट्ट का एक वीडियो सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोर्ट हुई हैं. आलिया कान्स 2025 में अपना डेब्यू करने के लिए फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा जा रही थीं. ऐसे में अब उनके कान्स डेब्यू के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. वहीं इस दौरान एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान थी.
बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं आलिया
वहीं बात करें आलिया भट्ट के लुक की तो उन्होंने फिटेड व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ बैगी ब्लू डेनिम पहना हुआ है. वहीं इस को उन्होंने बेज ट्रेंच कोट के साथ पेयर किया है. आलिया भट्ट ने डार्क एविएटर्स भी पहना हुआ है, जो उनके लुक को एक दम परफेक्ट बना रहा है. खुले शॉर्ट हेयर स्टाइल में आलिया भट्ट कमाल की खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इंस्टा स्टोरी पर शेयर की फोटो
इसके साथ ही आलिया ने अपनी ट्रैवल की एक झलक अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपनी ट्रॉली बैग, मेकअप किट और किताब ‘एटॉमिक हैबिट्स’ की फोटो शेयर की है.
ये भी पढ़ें: Cannes में ऐश्वर्या राय के साथ में हुआ हादसा! एक्ट्रेस ने यूं भरी महफिल में खुद के जलील होने से बचाया