Cannes में ऐश्‍वर्या राय के साथ में हुआ हादसा! एक्ट्रेस ने यूं भरी महफिल में खुद के जलील होने से बचाया

Cannes 2025 में ऐश्वर्या राय का दूसरा लुक भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हालांकि गौरव गुप्ता का ब्लैक गाउन पहने जब ऐश्वर्या पोज दे रही थीं, तभी उनके साथ एक ऐसी घटना हुई कि एक्ट्रेस वार्डरोब मालफंक्‍शन का शिकार होने से बाल-बाल बच गईं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-23T125846.737

ऐश्‍वर्या राय के साथ कान्स में हुआ हादसा!

Aishwarya Rai deftly avoids wardrobe malfunction at Cannes 2025: इन दिनों ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन 78वें कान्‍स फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल का ह‍िस्‍सा बनने को लेकर खबरों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने इस इवेंट में अपने दोनों लुक से हर किसी का दिल जीत लिया है. ऐश्‍वर्या ने कान्स में पहले दिन फैशन ड‍िजाइनर मनीष मल्होत्रा कीआइवरी कलर की व्हाइट बनारसी हैंडलूम साड़ी पहनी थीं.वहीं इस आइवरी साड़ी में कॉन्‍ट्रास क्र‍िएट कर रही थी उनकी खूबसूरत रूब‍ी ज्वेलरी. ऐश्वर्या की ज्वेलरी काफी रॉयल लुक दे रही थी. ऐश्वर्या इस लुक में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. वहीं इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने 2 चुटकी सिंदूर लगाकर ‘देसी अवतार’ में हर किसी का दिल जीत लिया. 

Advertisment

ऐश्‍वर्या राय के साथ कान्स में हुआ हादसा

वहीं पहले दिन सुहागन लुक से हर किसी का दिल जीतने के बाद ऐश ने अपने दूसरे लुक के साथ भी रेड कार्पेट पर चार चांद लगा दिए. दूसरे लुक में वो ‘मॉर्डन बहू’ के अवतार में नजर आईं. एक्‍ट्रेस ने कान्स के दूसरे दिन ड‍िजाइनर गौरव गुप्‍ता का ब्‍लैक खूबसूरत बॉडी हग‍िंग गाउन पहना, जिसपर भारी एंब्रॉइडरी की गई थी. वहीं ऑफ शोल्डर गाउन के साथ ऐश्वर्या ने लॉन्ग कैप ली थी, जिस पर संस्कृत में मंत्र लिखा हुआ था. लेकिन इस ड्रेस में रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस के साथ एक ऐसी घटना हुई कि एक्ट्रेस वार्डरोब मालफंक्‍शन का शिकार होने से बाल-बाल बच गईं.  

वार्डरोब मॉलफंक्‍शन से बचीं एक्ट्रेस

दरअसल, ऐश्‍वर्या जब गौरव गुप्‍ता के ब्‍लैक खूबसूरत गाउन में  रेड कार्पेट पर पोज दे रही थीं, तब उनके साथ कैरा डेवलिन और हेलेन मिरे भी थीं. तीनों ने एक साथ पोज दिया. वहीं कैरा डेवलिन और हेलेन मिरे के साथ पोज देकर जैसे ही ऐश्‍वर्या आगे बढ़ी इस दौरान गलती से उनकी केप पर हेलेन का पैर आ गया. लेकिन तभी एक्‍ट‍िवली संभलते हुए ऐश्‍वर्या ने खुद को भरी महफिल में वार्डरोब मालफंक्‍शन होने से बचा ल‍िया. अब इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- 'दूसरी औरत के साथ बच्चा पैदा करने दो', औलाद की चाहत में इस दिग्गज एक्टर ने मधुबाला से तोड़ दिया था रिश्ता

Viral Video Cannes 2025 red carpet Actress Red carpet look red carpet wardrobe malfunction Cannes 2025 aishwarya cannes look aishwarya cannes Aishwarya Rai bachchan Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news
      
Advertisment