/newsnation/media/media_files/2025/05/23/LTavQ6tIruTIJrLMP1H3.jpg)
ऐश्वर्या राय के साथ कान्स में हुआ हादसा!
Aishwarya Rai deftly avoids wardrobe malfunction at Cannes 2025: इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने को लेकर खबरों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने इस इवेंट में अपने दोनों लुक से हर किसी का दिल जीत लिया है. ऐश्वर्या ने कान्स में पहले दिन फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा कीआइवरी कलर की व्हाइट बनारसी हैंडलूम साड़ी पहनी थीं.वहीं इस आइवरी साड़ी में कॉन्ट्रास क्रिएट कर रही थी उनकी खूबसूरत रूबी ज्वेलरी. ऐश्वर्या की ज्वेलरी काफी रॉयल लुक दे रही थी. ऐश्वर्या इस लुक में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. वहीं इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने 2 चुटकी सिंदूर लगाकर ‘देसी अवतार’ में हर किसी का दिल जीत लिया.
ऐश्वर्या राय के साथ कान्स में हुआ हादसा
वहीं पहले दिन सुहागन लुक से हर किसी का दिल जीतने के बाद ऐश ने अपने दूसरे लुक के साथ भी रेड कार्पेट पर चार चांद लगा दिए. दूसरे लुक में वो ‘मॉर्डन बहू’ के अवतार में नजर आईं. एक्ट्रेस ने कान्स के दूसरे दिन डिजाइनर गौरव गुप्ता का ब्लैक खूबसूरत बॉडी हगिंग गाउन पहना, जिसपर भारी एंब्रॉइडरी की गई थी. वहीं ऑफ शोल्डर गाउन के साथ ऐश्वर्या ने लॉन्ग कैप ली थी, जिस पर संस्कृत में मंत्र लिखा हुआ था. लेकिन इस ड्रेस में रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस के साथ एक ऐसी घटना हुई कि एक्ट्रेस वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होने से बाल-बाल बच गईं.
Aishwarya Rai with Cara Delevingne & Helen Mirren at Cannes 2025 pic.twitter.com/pXSImfAsf6
— senorita (@arghasrk129) May 22, 2025
वार्डरोब मॉलफंक्शन से बचीं एक्ट्रेस
दरअसल, ऐश्वर्या जब गौरव गुप्ता के ब्लैक खूबसूरत गाउन में रेड कार्पेट पर पोज दे रही थीं, तब उनके साथ कैरा डेवलिन और हेलेन मिरे भी थीं. तीनों ने एक साथ पोज दिया. वहीं कैरा डेवलिन और हेलेन मिरे के साथ पोज देकर जैसे ही ऐश्वर्या आगे बढ़ी इस दौरान गलती से उनकी केप पर हेलेन का पैर आ गया. लेकिन तभी एक्टिवली संभलते हुए ऐश्वर्या ने खुद को भरी महफिल में वार्डरोब मालफंक्शन होने से बचा लिया. अब इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-'दूसरी औरत के साथ बच्चा पैदा करने दो', औलाद की चाहत में इस दिग्गज एक्टर ने मधुबाला से तोड़ दिया था रिश्ता