इस मशहूर एक्ट्रेस के पिता को लोग कहते थे नाजायज़ औलाद, आज हैं बाॅलीवुड के मशहूर डायरेक्टर

Muslim mother and hindu father son: आज हम आपको बाॅलीवुड के एक ऐसे मशहूर डायरेक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खुद को मुस्लिम मां की नाजायज औलाद कहते हैं. इनका नाम जानकर आप चौंक जाएंगे. ये अपनी बेटी के साथ लिपलाॅक करने को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं.

Muslim mother and hindu father son: आज हम आपको बाॅलीवुड के एक ऐसे मशहूर डायरेक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खुद को मुस्लिम मां की नाजायज औलाद कहते हैं. इनका नाम जानकर आप चौंक जाएंगे. ये अपनी बेटी के साथ लिपलाॅक करने को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project BRT(17)

इस एक्ट्रेस के पिता को लोग कहते थे नाजायज औलाद

Muslim mother and hindu father son: आलिया भट्ट के पापा यानि कि बाॅलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं. बात चाहे उनकी बेटी पूजे भट्ट संग उनके लिप किस की तस्वीर की हो या फिर उनकी सोनी राजदान संग दूसरी शादी की, वो अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा खबरों में बने ही रहे हैं. वहीं महेश भट्ट सबसे ज्यादा उस वक्त सुर्खियों में आए, जब उन्होंने एक शो के दौरान ये खुलासा किया कि वह एक मुस्लिम औरत की 
नाजायज औलाद है. 

Advertisment

लोग कहते थे नाजायज औलाद

महेश भट्ट ने इस इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन के दौर को याद करते हुए बताया था कि कैसे बचपन में उन्हें एक 'नाजायज बच्चे' के रूप में कलंकित किया गया था. महेश भट्ट ने बताया था कि उनकी मां मुस्लिम थी लेकिन फिर भी उन्हें हिन्दू बनकर रहना पड़ता था और अपनी पहचान को छुपाना पड़ता था. बता दें कि महेश, एक मुस्लिम मां और हिन्दू पिता की संतान हैं. उनके जन्म के समय उनके मां ने शादी नहीं की थी. ऐसे में एक समय ऐसा भी था जब उन्हें नाजायज औलाद कहकर कोसा जाता था. 

हिंदू बनकर छिपाते थे पहचान 

महेश भट्ट ने बताया था कि मैं 1948 में पैदा हुआ था. मेरी मां शिया मुस्लिम थीं. उस वक्त वो शिवाजी पार्क में रहते थे, जहां ज्यादातर लोग हिन्दू थे. ऐसे में पहचान छिपाने के लिए मेरी मां को साड़ी पहननी पड़ती थी और सिंदूर लगाना पड़ता था. महेश भट्ट के पिता नाना भट्ट एक फिल्मेकर थे. जो अपने दूसरे परिवार के साथ अंधेरी रहते थे. 

मां के बारे में महेश भट्ट ने कही ये बात

महेश भट्ट कहते हैं कि मोहल्ले में उनके घर को 'नाजायज घर' का तमगा दे दिया गया था. वहां सिर्फ दूसरों को झूठा उन तक पहुंचता था. वहीं इस दौरान महेश भट्ट ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'जब वो हमारे घर आते थे मुझे लगता था जैसी कोई बाहर का इंसान आया है.महेश भट्ट ने अपने बचपन के दर्द को याद करते हुए बताया कि लोग उन्हें कोने में ले जाकर पूछते थे तेरा बाप कौन है. महेश भट्ट ने कहा कि ‘मुझे नहीं पता मैं कैसा पिता हूं. मैंने अपने पिता को नहीं देखा इस लिए इस बात का अनुभव नहीं है कि पिता का क्या रोल होता है. मैं एक मुस्लिम मां की नाजायज औलाद हूं. जिन्होंने मुझे अकेले पाला. शिरिन मोहम्मद अली उनका नाम था.

ये भी पढे़ं- ट्रंप के डिनर में नीता अंबानी के 200 साल पुराने पेंडेंट पर टिकीं सभी की निगाहें, जानिए डिजाइन में क्या है खास?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Alia Bhatt हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Mahesh Bhatt bollywood gossip Mahesh Bhatt says he was stigmatised as illegitimate child alia bhatt father mahesh bhatt
      
Advertisment