Alia Bhatt की बेटी राहा का Jr NTR के घर से है खास कनेक्शन, एक्टर ने मांगी थी ये दुआ

Raha Kapoor-Junior NTR Connection: आलिया भट्ट की बेटी के जन्म से पहले एक्ट्रेस ने जूनियर एनटीआर के साथ बच्चे के नाम पर चर्चा की थी. इस दौरान एनटीआर ने बच्चे के नाम के लिए दुआ भी मांगी थी.

Raha Kapoor-Junior NTR Connection: आलिया भट्ट की बेटी के जन्म से पहले एक्ट्रेस ने जूनियर एनटीआर के साथ बच्चे के नाम पर चर्चा की थी. इस दौरान एनटीआर ने बच्चे के नाम के लिए दुआ भी मांगी थी.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
RAHA NTR

Raha Kapoor-Junior NTR Connection

Raha Kapoor-Junior NTR Connection: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर  (Ranbir Kapoor) की बेटी राहा इतनी ज्यादा क्यूट है कि जब भी वो कैमरे के सामने आती हैं तो उनके चेहरे से नजरें हटाने मुश्किल हो जाता है. राहा कपूर इस साल नवंबर में 2 साल की हो जाएंगी. अब ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी के जन्म से पहले साउथ मेगास्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR)  के साथ बच्चे के नाम पर चर्चा की थी. इस दौरान जूनिया एनटीआर ने बच्चे के नाम के लिए दुआ भी मांगी थी.    

Advertisment

आलिया ने सुनाया किस्सा

हाल ही में जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म देवरा और आलिया भट्ट अपनी फिल्म जिगरा के प्रमोशन के लिए साथ नजर आए. करण जौहर ने दोनों का इंटरव्यू  लिया. इस दौरान साउथ स्टार NTr ने बताया कि कैसे उनके घर पर रणबीर और आलिया ने उनके होने वाले बच्चे की नाम की चर्चा की थी. आलिया ने बताया- 'ये तब शुरू हुआ, जब तारक (जूनियर एनटीआर) हैदराबाद में हुए फिल्म ब्रह्मास्त्र की प्रेस मीट में आए. मुझे याद है कि उस समय मैं प्रेग्नेंट थी. तारक ने मुझसे कहा था, इवेंट हो जाएगा, लेकिन फिर आपको मेरे घर पर डिनर करने आना होगा. उस छत पर वो बेहद वॉर्म शाम थी, हम डिनर कर रहे थे, बात कर रहे थे. मुझे याद है कि वो पहली बार था, जब हमने होने वाले बच्चे के नाम सोचे थे.'

ये भी पढ़ें-  Navya Nanda की इस हरकत ने ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों को किया तेज, फैंस भी हैरान!

राहा का जूनिया NTr के घर से कनेक्शन?

आलिया ने बातचीत में आगे बताया- 'मुझे याद है रणबीर और मैं बात कर रहे थे, अगर लड़का होगा, तो ये नाम होगा. लड़की होगी तो वो नाम होगा.' फिर करण ने पूछा क्या उस डिस्कशन में राहा का नाम आया था. तो आलिया ने कहा- 'हां हमने किया था. हमने कुछ नाम चुने थे.'  इस पर जूनियर एनटीआर ने कहा है- 'मैं दुआ कर रहा था कि राहा ही नाम रखा जाए और फाइनली ऐसा ही हुआ.' बता दें, आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर ने फिल्म आरआरआर में एक साथ काम किया है. अब एनटीआर की फिल्म देवरा 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है. वहीं आलिया की जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघरो में रिलीज होगी. 

ये भी पढ़ें- Anupamaa Leap: अनुपमा में आएगा 10-15 साल का लीप, आधी से ज्यादा कास्ट हो जाएगी शो से बाहर

Entertainment News in Hindi Raha Kapoor Junior NTR karan-johar Alia Bhatt
Advertisment