Advertisment

Anupamaa Leap: अनुपमा में आएगा 10-15 साल का लीप, आधी से ज्यादा कास्ट हो जाएगी शो से बाहर

Anupamaa Leap: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. खबर है कि मेकर्स 10 से 15 साल का लीप लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. जिसके बाद कई सितारों की शो से छुट्टी हो जाएगी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ANUPAMAA (3)

Anupamaa Leap

Advertisment

Anupamaa Leap: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर  टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. इस शो की दिलचस्प कहानी और किरदार दर्शको को खूब एंटरटेन करते हैं. 'अनुपमा' सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में हमे देखने को मिली की अनु, अनुज और आध्या को मिलवाती है. वहीं वनराज पर  धोखाधड़ी का आरोप लगने के बाद से वह गायब है. दूसरी ओर  शाह परिवार  आशा भवन में रह रहा है. जहां तोषू, पाखी अपनी मां अनु को परेशान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब खबर है कि शो में जल्द ही लीप आने वाला है. 

लीप के बाद ये कलाकार होंगे शो से बाहर

अनुपमा शो को लेकर ऐसी चर्चा चल रही है कि मेकर्स अब 10 से 15 साल का लीप लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. वहीं, लीप के बाद शो से कई सितारों की छुट्टी हो जाएगी. 'टेलीचक्कर' की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) लीप के बाद भी शो का हिस्सा बने रहेंगे. हालांकि,  निधि शाह, कुंवर अमर सिंह, गौरव शर्मा, अल्पना बुच, अरविंद वैद्य, और्रा भटनागर और अन्य सितारे शो से बाहर हो जाएंगे. इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बारे में तो फिलहाल इस बारे में तो अभी साफ कुछ कहा नहीं जा सकता है. मेकर्स की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. 

'अनुपमा' में क्या चल रहा है?

शो में इन दिनों वनराज शाह लापता हैं और पूरा शाह परिवार, आशा भवन में रह रहा है. वहीं तोषू-पाखी ने अनुपमा को परेशान कर रखा है. वहीं, आने वाले एपिसोड में तोषू अपनी मां अनुपमा के कमरे से चोरी करने का प्लान बनाएगा. वहीं सागर, मीनू से अपने दिल की बात कहेगा. इसके बाद पूरा परिवार एक साथ टीवी देखने के लिए बैठेगा, तभी तोषू, पाखी के साथ अनुपमा के कमरे से पैसे और गहने चुराने जाएगा. वहीं दोनों को  मीनू और सागर चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लेंगे, लेकिन तोषू उल्टी चाल चलेगा और  इल्जाम मीनू और सागर पर लगा देगा. वो जोर-जोर से खुद ही चिल्लाने लगेगा और सबको खुद ही जगा देगा. फिर हर कोई अनुपमा के कमरे में पहुंच जाएंगे.

 

Anupamaa star cast Anupamaa Anupamaa leap tv show Rupali Ganguly Anupama Spoilers
Advertisment
Advertisment
Advertisment