Alia Bhatt ने मल्लिका शेरावत का कान्स लुक किया कॉपी? कलर से लेकर डिजाइन तक लगे एक जैसे

Alia Bhatt Copied Mallika Sherawat Cannes Look: आलिया भट्ट ने हाल ही में कान्स में डेब्यू किया. लेकिन अब उनके लुक की तुलना एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत के मरमेड गाउन से की जा रही है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
alia mallaika

Alia Bhatt/Mallika Sherawat

Alia Bhatt Copied Mallika Sherawat Cannes Look: आलिया भट्ट ने पिछले साल मेट गाला में अपनी हुस्न का जलवा बिखेरा था. वहीं, अब हसीना ने इस साल कान्स में अपना डेब्यू किया है और खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. सोशल मीडिया पर चारों ओर आलिया के कान्स लुक की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. वहीं, अब उनके लुक को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कुछ लोगों का तो कहना है कि आलिया ने इस लुक को एक्ट्रेस  मल्लिका शेरावत के मरमेड गाउन से कॉपी किया है. वहीं, अब दोनों के लुक की तुलना की जा रही है. 

Advertisment

आलिया ने कॉपी किया मल्लिका का लुक?

आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू लुक सोशल मीडिया पर छा गया. एक्ट्रेस ने आइवरी कलर का फ्लोरल ऑफ शोल्डर गाउन पहना था जिसे उन्होंने नो-ज्वेलरी से स्टाइल किया था. हाई स्लीक हेयर बन और न्यूड मेकअप लुक के साथ  आलिया ने रेड कारपेट पर वॉक किया. वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लुक को कॉपी बताया जा रहा है और मल्लिका के लुक के साथ कंपेयर किया जा रहा है. दरअसल, साल 2017 में मल्लिका शेरावत ने कान्स के रेड कारपेट पर ऑफ-शोल्डर आइवरी ड्रेस पहनी थी जो कुछ हद तक आलिया की ड्रेस से मैच कर रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों के लुक की तुलना की जा रही है. 

डिजाइन और पैटर्न है अलग

दरअसल, आलिया भट्ट और मल्लिका ने सॉफ्ट फ्लोरल पैटर्न गाउन पहना है. ऐसे में लोगों को दोनों का लुक सेम लग रहा है. हालांकि मल्लिका का गाउन लेबनानी डिजाइनर जॉर्ज होबेका के आर्काइव कलेक्शन से है, तो आलिया ने Schiaparelli के स्प्रिंग-समर 2025 कलेक्शन का गाउन पहना है. वहीं, मल्लिका का गाउन ऑफ शोल्डर रखते हुए बेसिक पैटर्न में डिजाइन किया गया है तो आलिया का ऑफ शोल्डर गाउन को कॉरसेट स्टाइल बनाया गया है. बस दोनों के गाउन में पेस्टल शेड और फ्लोरल वर्क का काम हुआ है.  ऐसे में आलिया के लुको मल्लिका से कॉपी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कमल हासन की Thug Life में ग्लैमर का तड़का लगाएगी ये एक्ट्रेस, आमिर खान संग दे चुकी हैं सुपरहिट फिल्म

मनोरंजन न्यूज Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Mallika Sherawat Alia Bhatt Cannes look Cannes 2025 Alia Bhatt
      
Advertisment