Ramayana First Look: रणबीर कपूर और सई पल्लवी की मच अवेटेड फिल्म रामायण का पहला लुक आज यानी 3 जुलाई को जारी कर दिया गया है. इस टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. वहीं फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर फिल्म में राम का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट और लक्ष्मण का किरदार निभा रहे रवि दुबे की वाइफ सरगुन मेहता ने रिएक्ट किया है. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
‘रामायण’ का पहला लुक देख खुश हुईं आलिया भट्ट
आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘रामायण’ फिल्म का इंट्रोडक्शन वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वो कैसे इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा , 'कुछ चीजों को शब्दों की जरूरत नहीं होती. ऐसा लग रहा है कि यह किसी अविस्मरणीय घटना की शुरुआत है. दिवाली 2026- हम इंतजार कर रहे हैं’.
'मेरी जिंदगी का सबसे लंबा इंतजार'
वहीं, सरगुन ने फिल्म के टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, '2026 की दीवाली का इंतजार मेरी जिंदगी का सबसे लंबा इंतजार होगा.' उन्होंने आगे लिखा, 'मेरा दिल बहुत भरा हुआ है. जब भी मैं टीजर को देखती हूं और पोस्टर पर नाम पढ़ती हूं तो प्यार और आभार से भर जाता है. शुक्र, शुक्र, शुक्र, जय श्री राम. ओम नम: शिवाय.' सरगुन अपने पति की इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं. रवि और सरगुन टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते हैं. अक्सर दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए देखे जाते हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट
वहीं फिल्म में शानदार स्टारकास्ट देखने को मिलेगी. इसमें रणबीर कपूर- भगवान राम, सई पल्लवी- माता सीता, यश- रावण, सनी देओल- हनुमान, रवि दुबे- लक्ष्मण, रकुल प्रीत सिंह- शूर्पणखा, काजल अग्रवाल- मंदोदरी, लारा दत्ता- कैकई बने हैं.
ये भी पढ़ें: 'आप न्यूडिटी फैला रही हो', Bigg Boss 19 शुरू होने से पहले ही भिड़े ये रूमर्ड कंटेस्टेंट्स, वायरल हुआ वीडियो