आलिया-ऐश्वर्या ने पेरिस में दिखाया फैशन का जलवा, रैंप पर दोनों की अदाएं देख फैंस हुए दीवाने

Alia Bhatt-Aishwarya Rai Bachchan: पेरिस फैशन वीक 2024 में ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर हर किसी का दिल जीत लिया है. वहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट पहली बार रैंप पर अपना जलवा बिखेरती दिखीं.

Alia Bhatt-Aishwarya Rai Bachchan: पेरिस फैशन वीक 2024 में ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर हर किसी का दिल जीत लिया है. वहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट पहली बार रैंप पर अपना जलवा बिखेरती दिखीं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Aish Alia

Alia Bhatt-Aishwarya Rai Bachchan

Alia Bhatt-Aishwarya Rai Bachchan: पेरिस फैशन वीक 2024 (Paris Fashion Week) का आगाज हो गया है. ऐश्वर्या राय बच्चन ने रैंप वॉक करके एक बार फिर हर किसी का दिल जीत लिया है. वहीं, इस बार एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी पेरिस फैशन वीक में ग्लैमरस अंदाज में डेब्यू करती दिखीं. बॉलीवुड की इन दोनों एक्ट्रेस  ने फैशन का ऐसा जलवा पेरिस फैशन वीक के रैंप वॉक पर दिखाया कि दोनों की अदा ने हर किसी का दिल जीत लिया. दोनों एक्ट्रेस ब्यूटी कंपनी लोरियल  (LOreal Paris) की ब्रांड एंबेसडर हैं.

Advertisment

ऐश्वर्या ने नमस्ते से किया सबका स्वागत 

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) पिछले कई सालों से 'पेरिस फैशन वीक 2024' में रैंप वॉक करके लोगों का दिल जीतती नजर आ रही है. ऐश्वर्या ने रेड सैटिन फिनिश बलून मैक्सी ड्रेस पहनी थी, जिसमें एक  बड़ी ट्रेल भी जुड़ी हुई थी. इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने रेड बोल्ड लिप्स्टिक और फ्रिजी ओपन हेयर स्टाइल बनाया था. इस लुक में ऐश्वर्या किसी स्टार डीवा से कम नहीं लग रही हैं.  ऐश्वर्या राय ने जैसे ही रैंप पर एंट्री की तो हर किसी का दिल मानो थम सा गया. उन्होंने वॉक खत्म करके 'नमस्ते' के साथ सबका स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- न्यूयॉर्क में पिता मुकेश अंबानी संग डिनर पर गईं ईशा अंबानी, सादगी भरे अंदाज से जीत लिया दिल

आलिया की क्यूटनेस के हुए दीवाने

'पेरिस फैशन वीक 2024' में आलिया भट्ट ने पहली बार रैंप वॉक किया. आलिया काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखीं. उन्होंने मैटेलिक सिल्वर बस्टियर पहने नजर आईं, जिसे उन्होंने ब्लैक ऑफ-शोल्डर जंप सूट के साथ पेयर किया था. उन्होंने मिनिमल मेकअप और वेवी बालों के साथ अपने लुक को पूरा किया. आलिया इस दौरान काफी क्यूट दिखीं. आलिया ने स्टेज से फ्लाइंग किस दिया हाथों से हार्ट शेप भी बनाया. अब सोशल मिडिया पर दोनों ही एक्ट्रेस की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.वर्कफ्रंट की बात करें तो  आलिया जल्द ही जिगरा फिल्म में नजर आने वाली है, वहीं  ऐश्वर्या णिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में नजर आई थी. 

 

ये भी पढ़ें- Swara Bhasker ने मनाया बेटी का पहला बर्थडे, पिंक फ्रॉक पहने राबिया ने काटा केक; देखें तस्वीरें

Entertainment News Entertainment News in Hindi Alia Bhatt Aishwarya Rai paris fashion week aishwarya look in paris fashion week
      
Advertisment