New Update
/newsnation/media/media_files/gZLGsgwkqBpgsWiwmoiJ.jpg)
Swara Bhasker Daughter Birthday
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Swara Bhasker Daughter Birthday
Swara Bhasker Daughter Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वार भास्कर इन दिनों एक्टिंग से दूर हैं. साल 2023 में स्वरा ने समाजवादी पार्टी के लीडर और एक्टिविस्ट फहाद अहमद (Fahad Ahmad) के साथ शादी की थी. एक्ट्रेस की एक बेटी भी है, जिसका नाम राबिया (Swara Bhakar Daughter Raabiya) है और एक्ट्रेस इस दिनों उसके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बेटी का पहला बर्थडे बड़ा धूमधाम से मनाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने फैंस को भी दिखाई हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रही हैं.
स्वरा भास्कर ने अपनी बेटी के पहले बर्थडे सेलिब्रेशन की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की है. इस दौरान राबिया पिंक कलर के फ्रॉक पहने नजर आई. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक अपने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज में भी बेटी के चेहरे को इमोजी से छिपा दिया है. लेकिन कहीं-कहीं पर राबिया का साइड लुक दिख रहा है, जो फैंस को काफी पसंद आया. एक्ट्रेस ने कलरफुल थीम पार्टी रखी थी और डेकोरेशन की भी फोटोज शेयर की, जो काफी खूबसूरत लग रहा था. राबिया कभी अपने पापा और कभी मम्मी की गोद में मस्ती करती दिख रही है.
एक्टेस ने ढेर सारी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'आज हमारा धड़कता दिल (राबिया) एक साल की हो गई है! हैप्पी बर्थडे मेपी प्यारी राबू. आप मेरी सभी प्रार्थनाओं की देन हैं. मैं वादा करती हूं कि मैं अपने हर दिन आपको प्यार और सुरक्षित महसूस कराऊंगी. मैंने पिछले साल के हर दिन को धन्य महसूस किया है और हर दिन आप पहले से कहीं अधिक आनंदमय हैं! मैं तुमसे इतना प्यार करती हूं, जितना की मैं कभी बयां भी नहीं कर पाऊंगी! अब 'मम्मा' कहो.' बता दें, स्वरा ने पिछले साल कोर्ट मैरीज की थी और शादी के 7 महीने बाद बेटी को जन्म दिया था.
ये भी पढ़ें- न्यूयॉर्क में पिता मुकेश अंबानी संग डिनर पर गईं ईशा अंबानी, सादगी भरे अंदाज से जीत लिया दिल