/newsnation/media/media_files/2025/12/11/akshaye-khanna-on-tara-sharma-dating-rumours-actor-call-their-bond-genuine-2025-12-11-20-28-35.jpg)
Tara Sharma Saluja Photograph: (Instagram)
Akshaye Khanna-Tara Sharma Saluja: अक्षय खन्ना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. धुरंधर में एक्टर की धमाकेदार एंट्री सीन ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है. फैंस एक्टर की क्लिप्स शेयर करते नहीं थक रहे. फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता के बीच तारा शर्मा का एक खास बधाई संदेश भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
तारा शर्मा ने शेयर की फोटो
आपको बता दें, कुछ दिनों पहले शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अक्षय को धुरंधर की सफलता के लिए दिल से बधाई दी, उन्होंने एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा भले ही उन्होंने फिल्म अभी तक नहीं देखी, लेकिन उनका पूरा इंस्टाग्राम अक्षय के एंट्री सीन और इस गाने से भरा पड़ा है. तारा ने आगे कहा, 'बचपन से साथ बड़े होने के कारण अक्षय की मेहनत और एक्टिंग के प्रति उनकी लगन हमेशा साफ दिखाई देती थी.
'वो एक जेनुइन रिश्ता था'
दरअसल, कॉफी विद करन के एक एपिसोड में करन जौहर ने जब अक्षय से तारा से जुड़ी चर्चाओं पर सवाल किया था, तो अभिनेता ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया था, 'वो एक जेनुइन रिश्ता था' बाद में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में एक्टर ने साफ कहा था कि वो और तारा बस पुराने दोस्त हैं और लोगों की बनाई कहानियों का कोई आधार नहीं है.
उस समय तारा अपने बॉयफ्रेंड से शादी की तैयारी कर रही थीं और अक्षय ने भी यही बताया कि वो जल्द ही शादीशुदा होने वाली हैं.
'वो हमेशा अच्छे दोस्त रहे हैं'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों दो साल होने के बाद भी अक्षय और तारा की दोस्ती बरकरार रही. आपको बता दें, तारा ने साल 2007 में रूपक सलूजा से शादी की थी और अक्षय को भी शादी में आमंत्रित किया गया था. तारा ने उस समय कहा था कि उनके होने वाले पति को अक्षय से कोई परेशानी नहीं थी, क्योंकि वो हमेशा अच्छे दोस्त रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Dhurandhar ही नहीं इन पांच फिल्मों में विलेन बन चुके हैं अक्षय खन्ना, एक्टिंग का दिखाया था जादू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us