Akshay Kumar की नमस्ते लंदन थिएटर्स में होगी री-रिलीज, एक्टर ने खुद कर दी बात कन्फर्म

अक्षय कुमार की क्लासिक फिल्म नमस्ते लंदन सिनेमा-लवर्स की सबसे ज्यादा फेवरिट फिल्मों से एक है, जिसे ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने इसे सिनेमाघरों में री-रिलीज करने का डिसीजन लिया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
namastey

Image Credit: Social Media

Namastey London Re-Release: बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री के बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय एक्टर हैं जिनकी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ उनकी कॉमिक टाइमिंग की भी खूब ज्यादा तारीफ की जाती है जिसमें शामिल है उनकी 2007 की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म नमस्ते लंदन जिसे अब थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया जा रहा है.

Advertisment

अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्ट

अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म को होली के शुभ त्योहार पर दोबारा रिलीज किया जा रहा है. अक्षय ने लिखा 'इस होली, 14 मार्च को बड़े पर्दे पर नमस्ते लंदन की दोबारा रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए मैं बहुत एक्साइटेड हूं! एक बार फिर से तैयार हो जाएं मैजिक के लिए, वही सदाबहार गीत, आइकोनिक डायलॉग्स और एक टाइमलेस लव स्टोरी.' अक्षय ने पोस्ट के अंत में लिखा 'जल्द ही आप से फिल्म में मिलते हैं.'

फैंस ने दिए अपने रिएक्शंस

जैसे ही अक्षय का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस ने अक्षय के कमेंट्स सेक्शन में तूफान मचा के रख दिया. एक यूजर ने लिखा 'मेरी पसंदीदा फिल्म और अक्षय की लाइफटाइम फेवरिट' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ये सच में होने वाला है' तीसरे यूजर ने लिखा 'इस फिल्म को बड़े परदे पर देखने के लिए मैं बहुत ज्यादा उत्सुक हूं.' एक और यूजर ने अक्षय को उनकी आइकोनिक फिल्मों को भी रिलीज करने के बारे में लिखा कि 'सर भागम भाग या फिर हेरा फेरी को भी री-रिलीज करना चाहिए वो भी गरम मसाला के साथ.'

फिल्म नमस्ते लंदन के बारे में

नमस्ते लंदन को मार्च 23, 2007 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था जिसका डायरेक्शन विपुल अमृतलाल शाह ने किया था. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ, ऋषि कपूर, नीना वाडिया, जावेद शेख और उपेन पटेल जैसे कई मुख्य कलाकारों ने महत्त्वपूर्ण रोल अदा किए थे. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 71.40 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया था और 2007 की 9th हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म साबित हुई थी.

ये भी पढ़ें:

Namastey London Re-release Namastey London akshay-kumar Actor Akshay Kumar akshay kumar bollywood
      
Advertisment