'केसरी' से 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' तक, बॉक्स ऑफिस पर कितना रंग चढ़ा होली पर आई फिल्मों का?

बॉलीवुड इंडस्ट्री में फेस्टिवल्स पर फिल्मों को लाना एक बहुत ही अलग ट्रेडिशन है जिससे फिल्म के मेकर्स ऑडियंस को फुल मनोरंजन प्रोवाइड कर सकें. आज हम जानेंगे उसी से रेलेटेड एक सेगमेंट के बारे में जिसका ताल्लुख रंगों के त्यौहार से है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में फेस्टिवल्स पर फिल्मों को लाना एक बहुत ही अलग ट्रेडिशन है जिससे फिल्म के मेकर्स ऑडियंस को फुल मनोरंजन प्रोवाइड कर सकें. आज हम जानेंगे उसी से रेलेटेड एक सेगमेंट के बारे में जिसका ताल्लुख रंगों के त्यौहार से है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
hsdjsjmsns

Image Credit: Social Media

Movies Released On Holi: होली का त्योहार  बस नजदीक आ ही गया है जिसमें सभी लोग रंगों से खेलकर एक-दूसरे को बधाई देंग।, वहीं, सिनेमा-लवर्स के लिए भी इस त्योहार पर बॉलीवुड इंतजाम करता हैं और इसी वजह से दिवाली और ईद की तरह ही होली के अवसर पर भी फिल्में रिलीज होती रही हैं. चलिए जानते हैं होली पर रिलीज हुईं फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रंग चढ़ पाया था या नहीं.

Advertisment

'केसरी'

सारागढ़ी के ऐतिहासिक युद्ध की सच्ची कहानी पर बनी अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा स्टार्रर 'केसरी' होली के अवसर पर सिनेमाघरों में 21 मार्च को होली के दिन रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने जमकर पसंद किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 100 करोड़ रुपये बजट में बनी इस फिल्म ने 155.70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. लोगों को इस फिल्म की साहसिक कहानी और संगीत बेहद पसंद आई थी जिसके कारण ये फिल्म साल 2019 की वन ऑफ द मोस्ट प्रॉफिटेबल मूवीज में से एक थी. 

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया'

वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म, 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' उन चुनिंदा फिल्मों में से है जिसे होली पर फुल पारिवारिक एंटरटेनमेंट के लिए रिलीज किया गया था जिसे होली के त्योहार का खूब फायदा मिला और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना रंग गाढ़ा करने में पूरी तरह से कायम रही थीं. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का बजट 39 करोड़ रुपये था जिसनें बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से भी अधिक बंटोरे थे जिसके कारण फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

'रेस'

साल 2008 में आई ये फिल्म होली से एक दिन पहले रिलीज हुई थी जिसमें सैफ अली खान, अनिल कपूर, कैटरीना कैफ, बिपाशा बसु और अक्षय खन्ना जैसे सितारे नजर आए थे. अब्बास-मस्तान की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था, लगभग 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म का नेट कलेक्शन 60.64 करोड़ रुपये रहा था जिसकी वजह से ये हिट साबित हुई थी.

'कहानी'

विद्या बालन और सास्वता चटर्जी अभिनीत ये थ्रिलर फिल्म भी होली पर रिलीज हुई थी जिसे आज भी एक एक्सपेरिमेंटल सिनेमा माना जाता है. सुजॉय घोष के निर्देशक में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था जो सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनी थीं.

'अंग्रेजी मीडियम'

इरफान खान, करीना कपूर, राधिका मदान और दीपक डोबरियाल अभिनीत यह फिल्म भी होली के त्योहार पर रिलीज हुई थी जो इसके पहले भाग 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल थीं. लेकिन ये फिल्म होली में अपना रंग चढ़ाने में नाकामयाब साबित हुई थी, रिपोर्ट्स के मुताबिक 36 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म मात्र 13 करोड़ रुपये ही जुटा पायी थी जिसकी वजह से ये बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी.

'तू झूठी मैं मक्कार'

रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, बोनी कपूर स्टार्रर ये फिल्म साल 2023 में 08 मार्च को होली पर रिलीज हुई थी जिसका रंग दर्शकों पर अलग ही तरह से चढ़ गया था. लव रंजन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट करीब 70 करोड़ रुपये के आस पास था जबकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 147.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और वर्ल्डवाइड लेवल पर इसका कलेक्शन 223 करोड़ रुपये के आस पास का था.

ये भी पढ़ें:

Varun Dhawan Alia Bhatt holi होली Tu Jhoothi Main Makkaar actor ranbir kapoor Actor Akshay Kumar actress shraddha kapoor Tu Jhoothi Main Makkaar BO kesari Film Kesari Holi 2025
      
Advertisment