/newsnation/media/media_files/2025/09/30/akshay-kumar-aarav-2025-09-30-16-25-02.jpg)
Akshay Kumar-Aarav Photograph: (Akshay Kumar Instagram)
Akshay Kumar Son Career: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अक्षय कुमार ये दोनों स्टार्स बॉालुवड के वो नाम हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है. वहीं, आज भी इन एक्टर्स की एक झलक पाने के लिए लोग तरसते हैं. लेकिन इन दोनों स्टार्स के बेटे अपना करियर एक्टिंग में नहीं बनाना चाहते. हाल ही में किंग खान के बेटे आर्यन (Aryan Khan) ने तो वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से डायेक्टोरियल डेब्यू कर लिया है. वहीं, अब अक्षय कुमार के बेटे आरव क्या करना चाहते हैं, इसका भी खुलासा हो गया है. खुद अक्षय ने बेटे के करियर के बारे में बताया.
अक्षय का बिजनेस नहीं संभालेंगे आरव
इन दिनों जहां, इंडस्ट्री में कई स्टार्स कीड का डेब्यू हो रहा है, वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बेटे आरव (Aarav Kumar) ने इस मिथ को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं कि, जिसमें कहा जाता है कि एक्टर का बेटा या बेटी एक्टर ही बनेगा. अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बेटे के बारे में बात की और बताया कि वो फिल्मों की दुनिया से दूर रहेंगे. अक्षय ने कहा- 'उसको फिल्मों में नहीं आना है. वह जो भी करना चाहता है, मैं उसकी तारीफ करता हूं. उसने मुझे साफ-साफ कहा है कि डैड मुझे फिल्मों में नहीं आना है. मैं कई बार बोलता हूं कि बेटा डैडी का फिल्मों में बिजनेस भी है, प्रोडक्शन भी है, आके संभाल लो. हालांकि, उसको ये सब नहीं करना है.
क्या करना चाहते हैं आरव?
अक्षय कुमार ने इस दौरान खुलासा किया कि उनके बेटे एक्टिंग नहीं डिजाइनर बनना चाहते हैं. एक्टर ने कहा- 'वो फैशन में रहना चाहता है. वह डिजाइनर बनना चाहता है. वह फिलहाल फैशन से जुड़ी चीजें सीख रहा है.' अक्षय ने ये भी बताया कि वो अपने दोनों बच्चों आरव और नितारा के साथ स्ट्रिक्ट नहीं हैं. एक्टर ने कहा- 'ट्विंकल नितारा और आरव को डिसिप्लिन में रखती हैं. आरव अभी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है और काफी सीरियस भी है. वह अपनी मां ट्विंकल की तरह है, उसे भी पढ़ना-लिखना बहुत पसंद है.' वहीं, अक्षय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्टर भूत बंगला, हेरा फेरी 3, वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- अनुषा दांडेकर को करण कुंद्रा ने दिया था धोखा? एक्ट्रेस ने कई लड़कियों के साथ सोने का लगाया आरोप