Akshay Kumar Sells Property: बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार यानि की अक्षय कुमार इस समय में चर्चा में आ गए हैं. आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरिवली ईस्ट स्थित एक प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट Sky City में अपनी दो लग्जरी प्रॉपर्टी बेच दी हैं. दोनों संपत्तियां कुल मिलाकर 7.10 करोड़ में बेची गई हैं. ये जानकारी Square Yards द्वारा महाराष्ट्र सरकार की रजिस्ट्री वेबसाइट igrmaharashtra.gov.in से मिले दस्तावेज़ों से सामने आई है.
रिपोर्ट के अनुसार, ये दोनों प्रॉपर्टी जून 2025 में रजिस्टर्ड की गई हैं. वहीं बता दें, Sky City, ओबेरॉय रियल्टी द्वारा विकसित एक हाई-एंड रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट है, जो लगभग 25 एकड़ में फैला है और 3BHK, 3BHK+स्टूडियो और डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स की रेंज ऑफर करता है.
प्रॉपर्टी डील की जानकारियां-
पहली प्रॉपर्टी की डिटेल
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने एक फ्लैट 5.75 करोड़ में बेची. इसका कार्पेट एरिया 1,101 वर्ग फुट है. फ्लैट के साथ दो कर पार्किंग भी है. ये फ्लैट अक्षय कुमार ने साल 2017 में खरीदा था. इसमें स्टांप ड्यूटी 34.50 लाख, रजिस्ट्रेशन फीस, 30,000 चुकाई गई थी. वहीं इतने साल में फ्लैट की कीमत में 90 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
दूसरी प्रॉपर्टी की डिटेल
इसके अलावा, दूसरी फ्लैट जिसका कार्पेट एरिया सिर्फ 252 वर्ग फुट है. इसे अक्षय कुमार ने अब 1.35 करोड़ रुपये में बेचा, जिसे साल 2017 में महज 67.90 लाख रुपये में खरीदा था. यानी कीमत में 99 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस प्रॉपर्टी के लिए 6.75 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी, 30,000 रजिस्ट्रेशन फीस जमा की गई थी.
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
वहीं बात करें अक्षय कुमार के वर्कफ्रेंट की तो, वो आखिरी बार फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आए थे. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई की थी. वहीं अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'भूत बंगला' में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ वामिका गब्बी, परेश रावल, सुनील शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा, अक्षय 'वेलकम टू द जंगल' में लीड एक्टर के रूप में नजर आएंगे. वहीं वो 'जॉली एलएलबी 3', 'हैवान' और 'वेदात मराठे वीर दौड़ले सात' जैसी फिल्मों से भी जलवा बिखेरेंगे.
ये भी पढ़ें: 'ये अपनी इमेज खराब कर रहा है', पत्नी पर बयान देकर बुरे फंसे सुनील शेट्टी, यूजर्स ने लगाई क्लास