अक्षय कुमार को कभी माफ नहीं करूंगी कहने वाली शिल्पा शेट्टी, अब एक्टर संग जमकर थिरकीं, Video हुआ वायरल

Akshay Kumar-Shilpa Shetty Dance: अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी को वर्षों बाद स्टेज पर डांस करते देखा गया. एक समय था जब हसीना ने एक्टर पर धोखा देने का आरोप लगाया था.

Akshay Kumar-Shilpa Shetty Dance: अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी को वर्षों बाद स्टेज पर डांस करते देखा गया. एक समय था जब हसीना ने एक्टर पर धोखा देने का आरोप लगाया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
akshay shilpaa

Image Source- Social Media

Akshay Kumar-Shilpa Shetty Dance: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं जो जिनके अफेयर के चर्चे काफी ज्यादा सुनने को मिले हैं. कई ने शादी कर घर बसा लिया तो कुछ अलग हो गए और अपनी-अपनी जिंदगी  बिता रहे हैं. इनमें से ही एक जोड़ी थी शिल्पा और अक्षय कुमार कि जिनकी लव स्टोरी साल 1994 में में आई फिल्‍म 'मैं ख‍िलाड़ी तू अनाड़ी' के सेट से शुरू हुई थी. हालांकि बाद में हसीना ने एक्टर पर धोखा देने का  आरोप लगाया था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये तक कह दिया था कि वो अक्षय को कभी माफ नहीं करेंगी. लेकिन अब सालों बाद ये जोड़ी एक साथ स्टेज पर थिरकती नजर आई है. 

आइकॉनिक सॉन्ग पर किया डांस

Advertisment

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार फिल्म धड़कन में साथ देखा गया था. वहीं अब ये जोड़ी बीते दिन एक इवेंट में साथ नजर आई, जहां दोनों ने अपने आइकॉनिक सॉन्ग 'चुराके दिल मेरा' के हुक स्टेप्स को रीक्रिएट करते नजर आए. दोनों का डांस देख फैंस  की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या एक्ट्रेस ने अक्षय को माफ कर दिया है. दरअसल, दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था, लेकिन  ट्विंकल खन्ना से मिलने के बाद अक्षय ने शिल्पा से ब्रेकअप कर लिया था. 

शिल्पा ने लगाया था ये आरोप

शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अक्षय ने उन्हें धोखा दिया है, उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि अक्षय उनके साथ ऐसा करेंगे. शिल्पा ने कहा था-'अक्षय लड़कियों का भरोसा जीतने के लिए सगाई कर लेते हैं लेकिन किसी और से मिलते हैं तो सारे वादे कसमें भूल जाते हैं और बाद में शादी से इनकार कर देते हैं. मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगी, ना ही उनके साथ दोबारा काम करूंगी. दोनों का ब्रेकअप फिल्म धड़कन की शूटिंग के दौरान हुआ था. जिसके बाद दोनों ने साथ काम नहीं किया है.'

ये भी पढ़ें- 'शांति से जिंदगी जीने दो', बढ़ते वजन को लेकर ट्रोल हुई एक्ट्रेस, ट्रोलर्स से कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay-kumar latest news in Hindi shilpa shetty
Advertisment