अक्षय कुमार से ये चीज सीखना चाहते हैं शहारुख खान, पोस्ट कर एक्टर से की रिक्वेस्ट

Akshay Kumar Wish Shahrukh Khan On His Birthday: शाहरुख खान के बर्थडे पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने अनोखे अंदाज किंग को विश किया. जिस पर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए क्या कहा चलिए हम आपको बताते हैं.

Akshay Kumar Wish Shahrukh Khan On His Birthday: शाहरुख खान के बर्थडे पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने अनोखे अंदाज किंग को विश किया. जिस पर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए क्या कहा चलिए हम आपको बताते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
akshay kumar share post to wish shahrukh happy birthday king react on post

Akshay Kumar / Shahrukh Khan Photograph: (Instagram)

Akshay Kumar Wish Shahrukh Khan On His Birthday: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने हाल ही में अपना 60वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया. जी हां, हर साल की तरह इस बार भी शाहरुख का बर्थडे फैंस ने खास बनाया, लेकिन इस बार शाहरुख अपने घर मन्नत के बाहर फैंस से मिलने नहीं पहुंचे. जिसकी वजह से एक्टर मुंबई में एक जगह पर अपने चाहने वालों से मुलाकात की. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सबने किंग को बर्थडे की ढेरों शुभकामनाएं दीं. साथ ही अक्षय कुमार ने भी पोस्ट शेयर कर अपने दोस्त शाहरुख खान को अपने खास अंदाज में बर्थडे विश किया. जिसके बाद अक्षय के पोस्ट पर शाहरुख ने रिएक्ट करते हुए क्या कहा चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं.

Advertisment

अक्षय कुमार ने पोस्ट में लिखी ये बात 

शाहरुख कि उम्र को लेकर अक्षय ने पोस्ट में बर्थडे विश करते हुए लिखा कि, ' तुम्हारे स्पेशल दिन की बहुत बहुत बधाईयां शाहरुख. 60  साल का लगता नहीं है वैसे तू कहीं से. शक्ल से 40 और अक्ल से 120. हैप्पी बर्थडे दोस्त. हमेशा खुश रहो.' जी हां, भले ही शाहरुख 60 साल के हो गए हैं लेकिन आज भी बॉलीवुड में सबसे यंग और डैशिंग लगते हैं. 

शाहरुख ने किया रिएक्ट 

वहीं, अक्षय के पोस्ट पर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए कहा कि, 'मेरे लिए हैप्पी बर्थडे टू मी गाना गाने के लिए शुक्रिया अक्की. तुमने मुझे अच्छा दिखने और स्मार्ट सोचने का सीक्रेट बताया है.' शाहरुख अक्षय के जल्दी उठाने के खूबी को लेकर आगे कहते है कि, 'अब मुझे खिलाड़ी की तरह जल्दी उठना भी सिखा दे.' आपको बता दें, शाहरुख खान के बर्थडे पर उनकी फिल्म किंग का टाइटल रिवील कर दिया गया है. साथ ही शाहरुख ने फिल्म का टीजर भी फैंस के साथ शेयर किया. जिसमें शाहरुख के नई लुक को देख फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर काफी एक्ससिटेड नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल ने तान्या को दिखाया आइना, फूट-फूटकर रो पड़ी कंटेस्टेंट, कुनिका और अभिषेक के बीच भी हुई लड़ाई

akshay kumar shahrukh khan
Advertisment