अक्षय कुमार ने बेचा अपना मुंबई वाला लग्जरी अपार्टमेंट, हुआ इतने करोड़ रुपये का फायदा

Akshay Kumar: अक्षय कुमार को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने अपना मुंबई वाला अपार्टमेंट बेच दिया है. चलिए जानते हैं एक्टर से इसे कितने करोड़ में बेचा है.

Akshay Kumar: अक्षय कुमार को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने अपना मुंबई वाला अपार्टमेंट बेच दिया है. चलिए जानते हैं एक्टर से इसे कितने करोड़ में बेचा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
akshay k

Image Source- Social Media

Akshay Kumar: अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 4 सालों के बाद अक्षय की कोई  फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर पाई है. इस बीच अब एक्टर को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने अपने मुंबई वाला अपार्टमेंट बेच दिया है. ये अपार्टमेंट वर्ली में 360 वेस्ट टॉवर बी के 39 फ्लोर पर  है, चार कार एक साथ पार्क करने की फैसिलिटी है. चलिए जानते हैं एक्टर से इसे कितने करोड़ में बेचा है.

Advertisment

अक्षय को हुआ करोड़ों का फायदा

रियल एस्टेट IndexTap.com के मुताबिक, अक्षय कुमार ने  अक्षय कुमार ने इस फ्लैट को बेचने के प्रोसेस को पूरा कर लिया है. एक्टर से इसे पल्लवी जैन ने 80 करोड़ रुपये में खरीदा है और  4.8 करोड़ की स्टैम्प ड्यूटी भी दे दी है. इसके अलावा एक्टर ने कुछ हफ्ते पहले अपना बोरीवली ईस्ट वाला अपार्टमेंट भी बेच दिया था, जिसमें 3 बीएचके स्टूडियो और ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट होते हैं.इसे एक्टर ने साल 2017 में  में 2.38 करोड़  में खरीदा था और अब 4.25 करोड़ में बेच दिया है. 

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को हाल ही में फिल्म स्काई फोर्स में देखा गया, जिसमें उनके साथ वीर पहाड़िया नजर आए थे. इसके अलावा अब एक्टर फिल्म 'कनप्पा' को लेकर चर्चा में हैं. वहीं, अक्षय के पास कई फिल्में लाइन (Akshay Kumar Upcoming Films) में हैं, जिनमें 'हेरा फेरी 3', 'वेलकम टू जंगल',  'केसरी 2', 'जॉली LLB3' शामिल है. 

ये भी पढ़ें- करणवीर मेहरा ने जाहिर की बेटी के पिता होने की इच्छा, एडॉप्शन और सेरोगेसी पर कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay-kumar latest news in Hindi akshay kumar news
      
Advertisment