/newsnation/media/media_files/2026/01/23/akshay-kumar-2026-01-23-20-19-18.jpg)
Akshay Kumar
Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को लेकर लंबे समय से ये चर्चा होती रही है कि वह अपने डायलॉग टेलिप्रॉम्प्टर की मदद से बोलते हैं. सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी रील्स और वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें उनकी आंखों की मूवमेंट से यह अंदाजा लगाया गया कि वह कहीं लिखा हुआ पढ़कर डायलॉग बोल रहे हैं. अब इस चर्चा पर एक्टर गोपी भल्ला ने खुलकर बात की है और अक्षय कुमार से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा किया है.
गोपी भल्ला ने ‘एक्शन रीप्ले’ के सेट का किस्सा सुनाया
गोपी भल्ला का कहना है कि अक्षय कुमार को लंबे डायलॉग याद करने में परेशानी होती है, इसलिए वह कई बार टेलिप्रॉम्प्टर, तख्ती या किसी व्यक्ति की पीठ पर लिखे डायलॉग देखकर सीन करते हैं. गोपी भल्ला कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं. वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘एक्शन रीप्ले’ में भी नजर आए थे, जिसमें उन्होंने फल बेचने वाले का किरदार निभाया था. हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में गोपी भल्ला ने उसी फिल्म के सेट से जुड़ा एक किस्सा साझा किया.
उन्होंने बताया, "एक सीन में मैंने अपनी लाइनें बहुत तेजी से बोल दीं. इस पर अक्षय कुमार ने तुरंत कहा, ‘रुको, रुको… मैं इतने सारे डायलॉग नहीं बोल सकता. इस सीन को हिस्सों में शूट करेंगे.’ तभी मुझे समझ आया कि जब हम सब्ज़ी मंडी के सेट पर शूट कर रहे थे, तब उनके लिए किसी की पीठ पर डायलॉग लिखे गए थे.”
जब डायलॉग लिखी पीठ झुक गई तो रुक गई शूटिंग
गोपी भल्ला ने शूटिंग के दौरान हुए एक मजेदार वाकये का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “शूट के दौरान जिसकी पीठ पर डायलॉग लिखे थे, वह अचानक झुक गया. अक्षय ने तुरंत कहा, ‘कट, यार.’ फिर उन्होंने इशारे से बताया कि डायलॉग वाली पीठ झुक गई है. उन्होंने उस व्यक्ति से कहा कि सीधा खड़ा रहे, क्योंकि वह डायलॉग पढ़ते हुए सीन कर रहे थे.” हालांकि, गोपी भल्ला ने यह भी साफ किया कि अक्षय कुमार एक बेहद अच्छे इंसान हैं और सेट पर सबके साथ सम्मान से पेश आते हैं.
अक्षय के सीन्स में आसपास दिखते हैं डायलॉग लिखे प्लेकार्ड
गोपी भल्ला के मुताबिक, कई बार अक्षय कुमार के सीन के दौरान आसपास मौजूद लोग या तो अपनी पीठ पर उनके डायलॉग लिखे रहते हैं या फिर डायलॉग लिखे प्लेकार्ड पकड़े खड़े रहते हैं, ताकि अक्षय आसानी से लाइनें देख सकें. उन्होंने कहा, “अक्षय की खास बात यह है कि वह इतनी सहजता से डायलॉग बोलते हैं कि दर्शकों को बिल्कुल एहसास नहीं होता कि वह पढ़कर लाइनें बोल रहे हैं.”
पहले भी हो चुका है ऐसा दावा
गौरतलब है कि गोपी भल्ला से पहले, पिछले साल डायरेक्टर सुनील दर्शन ने भी एक इंटरव्यू में दावा किया था कि अक्षय कुमार को डायलॉग याद करने में मुश्किल होती है. सुनील दर्शन ने अक्षय के साथ फिल्म ‘जानवर’ में काम किया था.
ये भी पढ़ें: 'धर्मेंद्र जी का बेटा', बॉर्डर 2 में Sunny Deol ने दी दिवंगत पिता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि, फैंस हुए इमोशनल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us