7 साल तक क्यों अटकी रही अक्षय कुमार की ये OTT सीरीज? अब सामने आया असली वजह

Akshay Kumar OTT Series: अक्षय कुमार ने जिस सीरीज के लिए शरीर में आग लगाकर मंच पर उतरे थे और अक्षय ने बताया था कि वो एक बार फिर खिलाड़ी अवतार में दिखेंगे लेकिन ऐसे क्या हुआ की 7 साल के बाद भी अब तक सीरीज रिलीज नहीं हुई.

Akshay Kumar OTT Series: अक्षय कुमार ने जिस सीरीज के लिए शरीर में आग लगाकर मंच पर उतरे थे और अक्षय ने बताया था कि वो एक बार फिर खिलाड़ी अवतार में दिखेंगे लेकिन ऐसे क्या हुआ की 7 साल के बाद भी अब तक सीरीज रिलीज नहीं हुई.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Akshay Kumar OTT series The End stalled for 7 years know the real reason here

Photograph: (Prime Video India)

Akshay Kumar OTT Series: अक्षय कुमार ने साल 2019 में ओटीटी पर डेब्यू का ऐलान किया था. जिस सीरीज के लिए शरीर में आग लगाकर एक्टर मंच पर उतरे थे और अक्षय ने बताया था कि वो एक बार फिर खिलाड़ी अवतार में दिखेंगे. तो ऐसा क्या हुआ जो एक्टर की पहली वेब सीरीज अब तक आई नहीं. आपको बता दें कई सालों पहले इस प्रोजेक्ट का ऐलान हुआ था. लेकिन उसके बाद कोई अपडेट नहीं आया. इसी वजह से लोगों को लगने लगा कि शायद ये सीरीज हमेशा के लिए अटक गई है. अब जाकर पता चला है कि ये देरी क्यों हो रही है. जी हां, ओटीटी की दुनिया लगातार बदल रही है और उसी बदलाव के साथ अक्षय कुमार की ये सीरीज भी अपना नया रास्ता ढूंढ रही थी. 

Advertisment

ये थी अक्षय कुमार की सीरीज 

जब साल 2019 में अमेजन प्राइम वीडियो ने अक्षय कुमार की वेब सीरीज 'द एंड' की अनाउंसमेंट की थी तब ये खबर किसी सरप्राइज से कम नहीं थी. उस दौर में बड़े सुपरस्टार्स का वेब सीरीज में आना नई बात थी. लेकिन कुछ समय बाद ही कोरोना महामारी आ गई जिसने पूरी इंडस्ट्री को हिला दिया. शूटिंग रुकी, प्लान बिगड़े और कई बड़े डिजिटल प्रोजेक्ट्स उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाए. कुछ स्टार्स की सीरीज फ्लॉप रहीं. जिससे ओटीटी को लेकर मेकर्स भी सर्तक हो गए. इसी माहौल में 'द एंड' को तुरंत आगे बढ़ाने के बजाय रोक दिया गया. धीरे-धीरे अफवाहें फैलाने लगीं कि ये शो शायद बंद हो चुका है.

अक्षय कुमार ही होगी वापसी?

लेकिन सच्चाई इससे अलग है. शो के निर्माता विक्रम मल्होत्रा के मुताबिक, ये सीरीज कभी कैंसिल नहीं हुई. बस इसकी स्क्रिप्ट और ट्रीटमेंट पर दोबारा काम किया जा रहा है ताकि आज के दर्शकों से बेहतर कनेक्ट बनाया जा सके. समय के साथ लोगों की पसंद बदलती है और मेकर्स उसी हिसाब से कहानी को ढालना चाहते हैं. उधर अक्षय कुमार भी साल 2026 को अपने लिए खास बनाने की तैयारी में हैं. फिल्मों के साथ-साथ टीवी और ओटीटी पर वापसी का प्लान है. ऐसे में माना जा रहा है कि 7 साल से अटकी ये सीरीज अब जल्द ही दर्शकों के सामने आ सकती है.

ये भी पढ़ें: Varanasi Release Date: एसएस राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने, जानें कब रिलीज होगी प्रियंका चोपड़ा की मूवी

akshay kumar the end
Advertisment