अक्षय कुमार की भांजी का नूर देख कहेंगे- 'मानो जमींन पर उतर आई हो अप्सरा!'

Akshay kumar niece simar viral video: अक्षय कुमार का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी भांजी के साथ नजर आ रहे हैं, जिनका नूर देख हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा.

Akshay kumar niece simar viral video: अक्षय कुमार का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी भांजी के साथ नजर आ रहे हैं, जिनका नूर देख हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
Nenb nbw Project (84)

बेहद खूबसूरत हैं अक्षय की भांजी

Akshay kumar niece simar viral video: अक्षय कुमार हाल में  एक इवेंट में नजर आए, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त हर तरफ छाई हुई हैं. इस दौरान अक्षय कुमार व्हाइट सूट में नजर आए, जिसमें वह काफी डैशिंग लग रहे थे. हालांकि तस्वीरें और वीडियोज के इस तरह सोशल मीडिया पर छाने की वजह अक्षय कुमार या फिर उनका लुक नहीं है, बल्कि उनके साथ नजर आ रही अप्सरा जैसी खूबसूरत उनकी भांजी है, जिनकी खूबसूरती की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं कि अक्षय कुमार की भांजी के बारे में.

बेहद खूबसूरत हैं अक्षय की भांजी

Advertisment

दरअसल, अक्षय कुमार इवेंट में अपनी भांजी सिमर भाटिया के साथ पहुंचे थे, जो जल्द ही बाॅलीवुड में डेब्यू करने वाली है. इवेंट में जब अक्षय ने सिमर का हाथ थामे एंट्री की तो हर किसी की निगाहें उन पर ही टिकी रह गईं. सैटिन व्हाइट गाउन, हाई हील्स और हल्के मेकअप में अक्षय की भांजी किसी अप्सरा जैसी दिख रही थीं. हर कोई सिमर की खूबसूरती को एक-टक देखता ही रह गया.

इतना ही नहीं कुछ लोगों को तो सिमर को देख पुरानी कैटरीना कैफ तक याद आ गईं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि पहले वाली कटरीना लौट आई है.' वहीं एक यूजर ने तो सिमर को देख लिखा कि 'श्लोका अंबानी जैसी लग रही हैं.' इसी तरह तमाम यूजर्स सिमर को देख उनकी लुक की तारीफ करते दिख रहे हैं. 

इस फिल्म के करेंगी डेब्यू

बता दें कि सिमर अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं, जो कि एक फिल्ममेकर हैं. वहीं अब सिमर भाटिया श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.इसमें वह अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगी. धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी इस फिल्म में नजर आएंगे. ये फिल्म 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी बताती है. सिमर के इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. यहां आप उनकी एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें देख सकते हैं.  

ये भी पढ़ें- कुमार विश्वास बेटी को सीने से लगाए दिखे थे इस कदर भावुक, अग्रता की रोका पर लिखा था दिल को छू जाने वाली कविता

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Actor Akshay Kumar akshay kumar bhanji simar bhatia simar bhatia viral video who is simar bhatia akshay kumar bhanji simar bhatia video
Advertisment