Akshay Kumar Confirms Kesari 3: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'केसरी 2' का ट्रेलर लांच कर दिया हैं, जिसे सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा हैं, जो सन 1919 में घटित जलियांवाला बाग काण्ड पर आधारित है. इस फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान फिल्म के मुख्य कलाकार शामिल हुए थे, उन्हीं के बीच एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म के तीसरे पार्ट का ऐलान भी कर दिया हैं.
अक्षय ने किया 'केसरी' फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट का अनाउंसमेंट
ट्रेलर लांच इवेंट के दौरान अक्षय ने बात करते हुए कहा कि फिल्म के रिस्पांस को देखते हुए इसके तीसरे पार्ट की प्लानिंग हो गई हैं. अक्षय ने कहा 'आप ये फिल्म देख सकते हैं और देख सकते हैं कि हमने इस फिल्म के पीछे कितनी मेहनत की है, हमने गलत जानकारी देने की कोशिश नहीं की है, किताब में जो कुछ भी लिखा है, हमने उसे दिखाने की कोशिश की है और अब हम 'केसरी 3' की योजना बना रहे हैं, मुझे लगता है कि हमें आज इस पर चर्चा करनी चाहिए, हम इसे हरि सिंह नलवा पर बनाना चाहते हैं जिनके जरिए हम पंजाब की अलग-अलग कहानियों को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
हरि सिंह नलवा के बारे में
हरि सिंह नलवा एक प्रसिद्ध सिख कमांडर और महाराजा रणजीत सिंह की सेना में एक प्रमुख नेता थे, जिन्होनें कश्मीर, हजारा और पेशावर के गवर्नर के रूप में कार्य किया था और अफगानों के खिलाफ अपनी साहसिक जंग के जरिए अपनी पहचान बनाई थीं. इसके साथ ही सिख योद्धा ने कसूर, सियालकोट, अटक, मुल्तान, कश्मीर, पेशावर और जमरूद की विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने सिंधु नदी से आगे सिख साम्राज्य का विस्तार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
हरि सिंह नलवा अफगानिस्तान के तानाशाह दोस्त मोहम्मद खान की सेना से लड़ते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई थीं और खैबर पख्तूनख्वा में खैबर दर्रे के मुहाने पर बने जमरूद किले में उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था.
ये भी पढ़ें:
Kesari 2: ट्रेलर में दिखा जलियांवाला बाग हत्याकांड का खौफनाक मंजर, अक्षय कुमार से होगी आर माधवन की टक्कर