'Kesari 2' Advance Booking: एडवांस बुकिंग में छाई 'केसरी 2', पहले दिन ही बिके इतने टिकट

Kesari Chapter 2 Advance Booking: अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की एडवांस बुकिंग चालू हो गई है. ऐसे में फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म रिलीज के बाद सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है.

Kesari Chapter 2 Advance Booking: अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की एडवांस बुकिंग चालू हो गई है. ऐसे में फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म रिलीज के बाद सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-16T182916.331

एडवांस बुकिंग में छाई 'केसरी 2'

Kesari Chapter 2 Advance Booking: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में हैं. साल 2019 फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था, जिसकी कहानी ने हर किसी की आंखें नम कर दी थीं. वहीं अब अक्षय कुमार 'केसरी चैप्टर 2' में अमृतसर के जलियांवाला बाग में घटित हत्याकांड की सच्चाई को दुनिया के सामने लेकर आ रहे हैं.  ये फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं रिलीज से दो दिन पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू हो गई है. जानिए फिल्म ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन कमाई की है. 

Advertisment

एडवांस बुकिंग में छाई 'केसरी 2'

सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अब तक 4034 से अधिक टिकट बेचे हैं और 12 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है. बुधवार, 16 अप्रैल को एडवांस बुकिंग शुरू हुई, जिसमें लगभग 1948 शो के टिकट बेचे गए हैं, जिसमें देशभर में टिकट की औसत कीमत ₹250 से कम है. फिल्म के टिकट सबसे ज्यादा दिल्ली में बिके हैं, यहां से एडवांस बुकिंग में ‘केसरी: चैप्टर 2’ ने कुल 3.54 लाख से ज़्यादा कमा लिए है. वहीं मुंबई और बेंगलुरु क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं, जहां से ₹1.48 लाख से ज्यादा की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

दिल्ली की साएम ने की फिल्म की तारीफ

बता दें कि आज 16 अप्रैल को  फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग्स मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे शहरों में की गई. दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और चीफ मिनिस्टर रेखा गुप्ता भी प्रीव्यू में शामिल हुए. इस दौरान रेखा गुप्ता ने फिल्म की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि 'यह एक शानदार फिल्म है. मैंने आधी फिल्म देखी है और पूरी फिल्म देखना चाहती हूं. मैं हमेशा कहती हूं कि हमें अपने देश के लिए मरने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन हम अपने देश के लिए जीना शुरू कर सकते हैं.'

फिल्म की स्टार कास्ट

बता दें कि केसरी 2 में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक मशहूर वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता थे. उन्होंने जलियांवाला बाग की घटना की सच्चाई सामने लाने के लिए ब्रिटिश सरकार के खिलाफ कोर्ट में बहादुरी से लड़ाई लड़ी. वहीं फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन (एडवोकेट नेविल मैककिनले) और अनन्या पांडे (युवा वकील दिलरीत गिल) और रेजिना कैसंड्रा (नायर की पत्नी पलात कुन्हिमालु अम्मा) भी अहम किरदारों में हैं.

ये भी पढ़ें- 'मेरे साथ बनाने होंगे शारीरिक संबंध', 3 बजे रात में 22 साल की एक्ट्रेस से फोन पर की गई ऐसी डिमांड

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay-kumar latest entertainment news Kesari 2 Kesari Chapter 2 Kesari 2 Trailer kesari chapter 2 release date Kesari Chapter 2 Advance Booking Advance booking
      
Advertisment