Kannappa Teaser Out: अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म ‘कन्नपा’ का दमदार टीजर हुआ रिलीज

Kannappa Teaser Out: अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म ‘कन्नप्पा’ का टीजर आउट हो गया है. ये एक मल्टीस्टारर साउथ इंडियन फिल्म है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Kannappa Teaser Out: अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म ‘कन्नप्पा’ का टीजर आउट हो गया है. ये एक मल्टीस्टारर साउथ इंडियन फिल्म है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
dg

image source social media

Kannappa Teaser Out: साउथ के सुपरस्टार प्रभास अपनी आने वाली फिल्म ‘कन्नप्पा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में प्रभास के साथ खिलाड़ी कुमार यानी कि‍ अक्षय कुमार भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. बता दें, ‘कन्नप्पा’ मल्टीस्टारर साउथ इंडियन फिल्म है. ऐसे में फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म टीजर आउट हो गया है. 

Advertisment

फिल्म के टीजर का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार अब खत्म हुआ. जी हां, फिल्म का शानदार टीजर रिलीज हो चूका है. वहीं इस टीजर में देखने को मिला कि प्रभास के अलावा, विष्णु मांचू भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.. तो आइए जानते फिल्म के टीजर बारे में...

‘कन्नप्पा’ का शानदार टीजर हुआ आउट (Kannappa Teaser)

फाइनली ‘कन्नप्पा’ का 1 मिनट 25 सेकंड अब सामने आ चुका है, जिसकी शुरुआत एक अजवा से होती है. इस अजवा में सुनाई देता है, 'संकट का समय हमारे बहुत निकट आ पंहुचा है, शत्रु यमदूतों की तरह हमारे कबीले का नाश करने आ रहे हैं....' वहीं इसके अलावा टीजर में विष्णु मांचू को एक यौद्धा के अवतार में दिखाया गया है, जो अपने कबीले को एक हमले से बचाने की कसम कहते नजर आए रहे हैं.

बड़े पर्दे धमाल मचाने आ रही ‘कन्नप्पा’ 

इसके अलावा टीजर में अक्षय कुमार भगवान शिव और काजल अग्रवाल माता पार्वती के रोल दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ टीजर के लास्ट में प्रभास की एंट्री दिखाई गई है, सबसे पहले उनकी एक आंख नजर आती है, जो पूरे टीजर का सबसे खास पल है. अब इस टीजर में ये सब देखने के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि ये फिल्म बड़े पर्दे तूफान मचाने आ रही है. वहीं फैंस भी इस फिल्म को जल्दी ही सिनेमाघरों में देखना चाहते हैं. आपको बता दें कि साउथ की मचअवेडेट मूवी ‘कन्नप्पा’ 25 अप्रैल 2025 को थियेटर में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: नीना गुप्ता नहीं चाहती 'नानी' कहकर बुलाए नातिन, एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे फील नहीं होता'

Entertainment News in Hindi akshay-kumar हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें kajal aggarwal Prabash Kannappa
      
Advertisment