'मर जाऊंगी पर झुकूंगी नहीं', पवन सिंह का नाम सुनते ही अक्षरा सिंह ने दिखाए तेवर
Akshara Singh on Pawan Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पवन सिह का बुरे मोड़ में ब्रेकअप हआ था. हाल ही में अक्षरा ने पवन से दोबार मुलाकात करने पर बात की.
Akshara Singh on Pawan Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री में कई एक्टर और एक्ट्रेस का नाम एक साथ जोड़ा जाता है. फिर चाहे वो खेसारी लाल-काजल राघवानी हो या फिर निरुआ और आम्रपाली. फैंस को जो जोड़ी पसंद आती है, उनका नाम अक्सर साथ जोड़ देते है. इनमे से ही एक फेमस जोड़ी थी भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की, जिनके अफेयर की चर्चा हर ओर की जाती थी. दोनों के अफयेर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. लेकिन लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप बुरे मोड़ पर हुआ था. अब दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह ने पवन से दोबार मुलाकात करने पर बात की.
Advertisment
पवन सिंह को लेकर बोलीं अक्षरा
हाल ही में एक पॉडकास्ट में अक्षरा सिंह (Akshara Singh ) ने अपनी लाइफ को लेकर काफी कुछ शेयर किया. इस दौरान उनसे जब पवन सिंह के बयान को लेकर जिक्र किया गया. सवाल ये था- ‘वह (पवन सिंह) कहते हैं कि उनकी वजह से गाना गा रही हो.’ इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- 'अब इस पर क्या बोलें? अब तो इस पर हंसी आती है. चलिए कोई बात नहीं अगर ये बोलकर लोगों को खुशी मिलती है मजा आता है तो बोल लेने दीजिए.’ वहीं, जब पवन सिंह (Pawan Singh) से दोबारा मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो हसीना ने तेवर देखाते हुए कहा- 'अक्षरा सिंह नाम है मेरा, एक बार जहां थूक दिया वहां चाट नहीं सकती हूं मैं.'
'गलत के आगे नहीं झुकूंगी'
अक्षरा सिंह ने आगे गलत के आगे नहीं झुकने की बात कही. उन्होंने कहा- 'पलटकर नहीं देख सकती हूं मैं. ये मेरा अंदाज है रहने का, जीवन जीने का और रही बात काम की तो काम के लिए ईश्वर की कृपा से मैं झुक नहीं सकती. गलत के आगे झुक ही नहीं सकती. मरना पसंद करूंगी लेकिन, मैं झुक नहीं सकती। जहां जो गलत है वहां वो है. ऐसी हूं मैं और इसी मिजाज से जीती हूं. मुझे लगता है कि इसकी वजह से मेरे काम में भी मुझे बहुत नुकसान होता है.' बता दें, अक्षरा अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है, उन्हें जब भी कोई चीज पसंद नहीं आती वो मुंह पर बोलती है. हाल ही में एक इवेंट पर हसीना संग कुछ लोगों ने बदतमीजी की थी तो स्टेज से ही एक्ट्रेस ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया था.