34 साल की एक्ट्रेस पर है शादी का प्रेशर? बताया कैसा पार्टनर चाहिए

एक्ट्रेस राशी खन्ना ने हाल ही में शादी को लेकर उनके पैरेंट्स की सोच के बारे में बात की.

हसीना ने कहा कि उनके माता-पिता उनपर शादी को लेकर कोई प्रेशर नहीं बनाते हैं. वो समझते हैं कि पार्टनर की जरूरत होती है, लेकिन ये एक चॉइस भी है.

एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरे परिवार में कभी ऐसा नहीं हुआ कि 'शादी करो, शादी करो'. वो खुश हैं कि मैं अपने पैरों पर खड़ी हूं.'

राशी ने कहा- 'अब समाज में थोड़ा बहुत बदलाव आ चुका है. अब 30 की उम्र के बाद प्रेशर नहीं डाला जाता कि शादी कर लो'

34 साल की हसीना ने बताया कि उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए. उन्होंने कहा-'पहले मैं सोचती थी कि वो गुड लुकिंग हो, लेकिन अब नहीं'

एक्ट्रेस राशी बोलीं- 'अब पर्सनैलिटी, लाइफ का पैशन, सच्चाई, मुझमें कितना विश्वास करता है, ये मायने रखता है.'

लेकिन इस दौरान हसीना ने कहा कि वो फिलहाल शादी करने के मूड में नहीं है.