होली पर अक्षरा सिंह के नए गाने का टीजर आया सामने, साथ में नजर आएंगे 'बिग बॉस' के ये कंटेस्टेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक होली का गाना सोशल मीडिया पर रिलीज होने वाली हैं. एक्ट्रेस ने इस गाने का टीजर खुद जारी किया है. उनका यह गाना फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक होली का गाना सोशल मीडिया पर रिलीज होने वाली हैं. एक्ट्रेस ने इस गाने का टीजर खुद जारी किया है. उनका यह गाना फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह Photograph: (Social Media)

भोजपुरी इंडस्ट्री की सिंगर अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर है. उन्होंने अपनी आवाज और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर कब्जा कर रखा है. फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते है. अब होली आने में भी ज्यादा टाइम नहीं है. ऐसे में भोजपुरी सिंगर अपना एक नया गाना लेकर आई है. इससे पहले भी उनके कई गाने रिलीज हो चुके हैं. अब अक्षरा का हिंदी सॉन्ग आने वाला है.

Advertisment

इस दिन रिलीज होगा गाना 

अक्षरा सिंह के नए गाने का नाम ‘जोगीरा सा रा रा’ हैं. यह गाना 27 फरवरी को रिलीज होगी. एक्ट्रेस ने बताया कि गाने के शब्द हिंदी में ही हैं, लेकिन उनकी खूशबू यूपी-बिहार वाले हैं. गाने को अक्षरा सिंह और सुगम सिंह ने अपनी सुरीले आवाज से गाया है. इसके बोल की बात करें तो इसे छोटू यादव ने लिखा है और लक्ष्मीकांत एलके ने म्यूजिक दिया हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्टर

अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर गाने का नया पोस्टर और टीजर शेयर किया है. इसमें उन्होंने सफेद घाघरा चोली पहना हुआ है. होली के इस एल्बम में उनके साथ टीवी के फेमस एक्टर और बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह नजर आएंगे. दोनों की केमिस्ट्री काफी बढ़िया लग रही है. 

पोस्टर में लिखा ये कैप्शन

फैंस उनकी लीरिक्स और वीडियो देखने के लिए एक्साइटेड हैं. भोजपुरी क्वीन ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा, ”ये गीत जरुर सुनिए और सुनाइए. 27 फरवरी को आ रहा है गाना. पूरी टीम जिसने भी ये गाना बनाया है सभी को धन्यवाद.”

फैंस ने किए कमेंट 

अक्षरा सिंह के इस गाने पर उनके फैंस ने काफी सारे कमेंट किए हैं. एक फैन ने इस गाने को एक नंबर बताया है. वहीं, एक अन्य ने इसे सुपर सॉन्ग बताया है. एक दूसरे फैन ने कमेंट में लिखा- ये तो ऑसम बवाल गाना है. इसके अलावा भी पोस्ट पर फैंस ने कई सारे हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. इस गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं.

ये भी पढ़ें- 7 मार्च की जगह इस दिन रिलीज होगी जॉन अब्राहम की फिल्म, नई डेट के साथ पोस्टर आया सामने

ये भी पढ़ें- YRKKH: शो में आएगा बड़ा द्विस्ट, अभिरा और अरमान की जिंदगी में आएगी ये नई मुसीबत

Entertainment News in Hindi big-boss Akshara Singh हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Akshara Singh desi song Holi 2025
Advertisment