/newsnation/media/media_files/2025/10/01/akshara-singh-dance-with-mika-singh-rahul-vaidya-and-millind-gaba-to-devotional-songs-at-jagran-vide-2025-10-01-17-26-43.jpg)
Akshara Singh Viral Video
Akshara Singh Viral Video: शारदीय नवरात्र का आज आखिरी दिन था, जो महावनमी के साथ खत्म हुआ. इस खास दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है और श्रद्धालु अपने घरों में कन्या पूजन भी करते हैं. वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी नवरात्रि के अवसर पर मां भगवती के रंग में रंगी नजर आईं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी बेहद प्यारी वीडियो शेयर की, जिसे देखकर उनके फैंस खुद को माता का जयकारा लगाने से रोक नहीं पाए.
भक्ति गीतों पर झूमती नजर आईं अक्षरा
अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर माता के जागरण की वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. इस जागरण में बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के बड़े सिंगर्स को देखा गया. अक्षरा सिंह बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के भक्ति गीतों पर झूमती नजर आईं. उन्होंने मीका सिंह के साथ फोटो भी साझा की है. इसके अलावा, अक्षरा अपने करीबी दोस्तों मिलिंद गाबा और सिंगर राहुल वैद्य के साथ भी दिखीं.
मीका सिंह और राहुल वैद्य ने गाए मां के भजन
मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह की दोस्ती बिग बॉस के घर से शुरू हुई थी. हालांकि, दोनों के बीच गहरा रिश्ता था, पर मिलिंद पहले से ही कमिटेड थे. अक्षरा द्वारा शेयर की गई वीडियो में सिंगर मीका सिंह और राहुल वैद्य मां के भजन गाते नजर आ रहे हैं, जबकि अक्षरा सिंह उनके साथ थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो साफ दर्शाता है कि नवरात्रि की ये रात एक्ट्रेस के लिए बेहद खास और यादगार रही.
ट्रेडिशनल आउटफिट में हसीन दिखीं अक्षरा
इस खास मौके पर अक्षरा सिंह ट्रेडिशनल में बेहद खूबसूरत दिखीं. उन्होंने लाल रंग की सिंपल लेकिन एलिगेंट साड़ी पहनी थी, जो उनके लुक को और निखार रही थी. मिनिमल मेकअप के साथ उनका लुक बेहद सुहाना लग रहा था. वहीं अक्षरा ने कैप्शन में लिखा, 'माता की चौकी, सितारों की रात मीका सिंह के साथ, बहुत अच्छा समय गुजरा, जय माता दी.'
अक्षरा सिंह का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अक्षरा सिंह की फिल्म 'अंबे है मेरी मां' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा, उनकी फिल्म 'चार फेरे सात वचन' भी निरहुआ के साथ आने वाली है. यानी, अक्षरा अपने फैंस के लिए जल्द ही डबल धमाका लेकर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan बने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर, बादशाह ने हॉलीवुड सेलेब्रिटीज को पछाड़ा