फ्रैक्चर हाथ के साथ 'झुमका सवा लाख के' में जमकर नाची अक्षरा सिंह, बोलीं- 'हालात नहीं, एटीट्यूड बदलना चाहिए'

Akshara Singh New Song: अक्षरा सिंह का नया गाना 'झुमका सवा लाख के' हाल ही में रिलीज हुआ. अब इस खाने पर फ्रैक्चर हाथ के साथ अक्षरा ने जमकर ठुमके लगाए.

Akshara Singh New Song: अक्षरा सिंह का नया गाना 'झुमका सवा लाख के' हाल ही में रिलीज हुआ. अब इस खाने पर फ्रैक्चर हाथ के साथ अक्षरा ने जमकर ठुमके लगाए.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Akshara Singh

Akshara Singh Photograph: (Akshara Singh (Instagram))

Akshara Singh New Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) अक्षरा सिंह ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर खास जगह बनाई ही है. अक्षरा की जब भी कोई फिल्म या गाना रिलीज होता है तो वो तहलका मचा देता है. अब हाल ही में उनका नया गाना 'झुमका सवा लाख के' (Jhumka Sawa Lakh Ke) रिलीज हुआ है. जिसने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और खूब ट्रेंड हो रहा है. इस बीच अपने इस गाने पर अक्षरा सिंह भी खूब ठुमके लगाती नजर आईं. हाथ में फ्रैक्चर होने के बाद भी अक्षरा ने थिरकना नहीं छोड़ा.

Advertisment

फ्रैक्चर हाथ के साथ नाची अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो अपने नए गाने 'झुमका सवा लाख के'  पर डांस करती नजर आ रही हैं. लेकिन इस दौरान जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो था एक्ट्रेस का फ्रैक्चर हाथ. जी हां, हाथ में चोट लगने के बाद भी एक्ट्रेस डांस करने से नहीं रूकी. उन्होंने जीम में ये डांस वीडियो शूट किया. इस दौरान वो टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स पहनकर डांस करती दिख रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'गाना 'झुमका सवा लाख के' रिलीज हो गया है. दर्द हो या खुशी, गाना चलते रहना चाहिए. आदमी को हालात नहीं, अपना एटीट्यूड और माइंडसेट बदलना चाहिए'.

अक्षरा को देख चिंता में फैंस

अक्षरा सिंह का ये वीडियो देख एक्ट्रेस के फैंस चिंता में आ गए हैं. सभी उनसे बस एक ही सवाल पूछ रहे  कि उनके हाथ में क्या हो गया है? प्लास्टर कैसे चढ़ गया? हालांकि एक्ट्रेस को देख लग रहा है कि वो ठीक है और उनका हाथ भी जल्द ठीक हो जाएगा. वहीं, उनके नए गाने (Akshara Singh Song)  की बात करें तो इसके म्यूजिक वीडियो में काम करने के साथ-साथ अक्षरा सिंह ने खुद इसे गाया भी है. गाने के बोल रवि चौहान ने लिखे हैं. गाने को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब तक इसपर 50 हजार से ज्यादा व्यू आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Kushti Trailer: 'कुश्ती' के अखाड़े में रंग जमाएगी भोजपुरी हसीना अंजना सिंह, फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

Akshara Singh bhojpuri actress Akshara Singh song
Advertisment