New OTT Release 2025: इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अपर कई सारी फिल्में लाइन से आ गई हैं जिनका दर्शक काफी लम्बे वक्त से इंतजार कर रहे थे. इन फिल्म्स ने थिएटर में जबरदस्त प्रेजेंटेशन के साथ खूब वाहवाही लूटी थी जिसमें से एक अनोखी फिल्म ऐसी भी है जिसने थिएटर में तो कोई बवाल नहीं मचाया पर ओटीटी पर आते ही हल्ला मचा दिया है, चलिए जानते है..
अजित कुमार की विदामुयर्चि
हम बात कर रहे है तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजित कुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'विदामुयर्चि' के बारे में जिसे पिछले महीने फरवरी में थिएटर्स में रिलीज किया गया था. इस फिल्म की कहानी अरुण और कायल के इर्द-गिर्द घूमती है जिन्हें पहली मुलाकात में एक-दूसरे से प्यार हो जाता है, लेकिन 10 साल साथ रहने के बाद दोनों के रिश्ते में दरार पड़ने लगती हैं.
इसी बीच कायल, अरुण से तलाक मांगती है पर अलग होने से पहले अरुण और कायल एक आखिरी बार अपनी पुराने दिनों की खातिर अजरबैजान में रोड ट्रिप पर निकलते हैं जहां से कहानी का रूख पूरी तरह से बदल जाता है.
ट्रिप के दौरान कायल को एक कपल किडनैप कर लेता है और फिर अरुण, कायल को ढूंढने के लिए निकल पड़ता है और उसका सामना एक खतरनाक गैंग से होता है जो इस फिल्म की कहानी को धांसू एक्शन और गजब के प्रेजेंटेशन से आगे ले जाती है.
फिल्म में अरुण सरजा और रेजिना कैसेंड्रा ने विलेन के किरदारों को निभाया है. दोनों की परफॉर्मेंस दमदार है और अजीत कुमार ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. सिनेमाघरों के बाद अब यह फिल्म हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और इसने दस्तक देते ही धमाल मचा दिया है.
विदामुयर्चि का ओटीटी पर धमाल
इन दिनों 'विदामुयर्ची' भारत की टॉप लिस्ट में पहले नंबर पर जोरों-शोरों से ट्रेंड कर रही है. दूसरे नंबर नंदमुरी बालकृष्ण की 'डाकू महाराज', तीसरे नंबर पर 'धूम धाम', चौथे नंबर पर 'डीमन सिटी' और पांचवें नंबर पर अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2' है.
फिल्म को मागीज़ थिरुमेनी ने डायरेक्ट किया था और कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उतना खास नहीं रहा था जिसकी वजह से ये साल 2025 की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी.
ये भी पढ़ें:
Sonu Sood की एक्शन थ्रिलर फिल्म रिलीज हुई 2 महीने बाद, जाने किस ओटीटी प्लेटफार्म पर है अवेलेबल