Ajith Kumar को फैंस की भीड़ की वजह से लगी चोट, हॉस्पिटल में हुए एडमिट

Ajith Kumar Hospitalised: दिग्गज एक्टर अजित कुमार एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ में जख्मी हो गए हैं. इस समय एक्टर एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.

Ajith Kumar Hospitalised: दिग्गज एक्टर अजित कुमार एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ में जख्मी हो गए हैं. इस समय एक्टर एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ajith Kumar got seriously injured due to crowd of fans admitted in  hospital......

Ajith Kumar Hospitalised

Ajith Kumar Hospitalised: साउथ के जाने माने एक्टर अजित कुमार के साथ एक हादसा हो गया है. बता दें, बीते दिन यानी 29 अप्रैल को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्म भूषण अवॉर्ड लेकर लौटते हुए एक्टर को एयरपोर्ट पर फैंस ने घेर लिया. इस दौरान एक्टर को चोट लग गई और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. आइए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

फैंस के बीच फंस गए थे अजित कुमार

दरअसल, अजित कुमार मंगलवार को नई दिल्ली से लौट रहे थे. पद्म अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद फैंस ने एक्टर का चेन्नई एयरपोर्ट पर धमाकेदार स्वागत किया. लेकिन इस दौरान फैंस की भारी भीड़ वहां लग गई. जिस वजह से एक्टर बुरी तरह से फैंस के बीच फंस गए. भीड़ में फंसने की वजह से अजित कुमार के पैर में मामूली चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें बुधवार को चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यहां जानिए कब डिस्चार्ज होंगे अजित कुमार?

मीडिया हाउस के एक सूत्र के मुताबिक, 'चेन्नई एयरपोर्ट पर भारी भीड़ ने अजित कुमार को घेर लिया, जिसकी वजह से उनके पैर में मामूली चोट लग गई. इसलिए उन्हें फिजियोथेरेपी के लिए भर्ती कराना पड़ा. एक्टर को बुधवार शाम को छुट्टी मिल सकती है. उनकी हेल्थ को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है.'

आपको बता दें कि हाल ही में अजित कुमार फिल्म गुड बैड अग्ली में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन अधिक रविचंद्रन ने किया है, जिसके बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. गुड बैड अग्ली मे वर्ल्डडवाइड बॉक्स ऑफिस पर 243.35 करोड़ रुपए कमाए थे. इसी के साथ ये फिल्म ने 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें: सेमी न्यूड तस्वीरें शेयर कर एक्टर ने सबको चौंकाया, फोटोज देख टेंशन में आए फैंस

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Ajith Kumar ajith kumar movies Ajith Kumar Upcoming Movies Ajith Kumar films Ajith Kumar Padma Bhushan Ajith Kumar Hospitalised
      
Advertisment