सेमी न्यूड तस्वीरें शेयर कर एक्टर ने सबको चौंकाया, फोटोज देख टेंशन में आए फैंस

Ram Kapoor Share Semi Nude Pictures: हाल ही में एक्टर राम कपूर ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है.

Ram Kapoor Share Semi Nude Pictures: हाल ही में एक्टर राम कपूर ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
ram kapoor share semi nude pictures

ram kapoor share semi nude pictures

Ram Kapoor Share Semi Nude Pictures: इन दिनों पॉपुलर एक्टर राम कपूर अपनी फिटनेस को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. जी हां, एक्टर आए दिन अपनी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा का विषय बन ही जाते हैं. ऐसे में राम कपूर एक बार फिर फैंस के बीच चर्चाओं में आ गए हैं. एक्टर ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उनकी फोटोज को देखकर टेंशन में आ गए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला? 

Advertisment

एक बार फिर टॉक ऑफ द टाउन बने राम कपूर

राम कपूर अपनी  लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर एक बार फिर टॉक ऑफ द टाउन बन गए हैं. बता दें कि हाल ही में इंस्टाग्राम पर राम कपूर ने अपनी सेमी न्यूड तस्वीरें शेयर की हैं. शर्टलेस होकर राम कपूर सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, उनके घटे वजन की तारीफों से ज्यादा अब फैंस एक्टर की चिंता करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

फैंस की बढ़ी टेंशन

दरअसल,शेयर की गई इन तस्वीरों में राम कपूर की  आंखें धंसी हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं एक्टर का चेहरा भी पिचका हुआ लग रहा है. यही नहीं राम कपूर ने जिस तरह से टेढ़ा-मेढ़ा मुंह बनाया हुआ है, वो देखकर लोग हैरान रह गए हैं. राम कपूर का हुलिया देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि वो बीमार हैं. वहीं ये देखकर लोग अब उनकी पोस्ट पर अजीब-अजीब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ट्रांसफॉर्मेशन से ज्यादा शॉकिंग ये साइड इफेक्ट्स हैं.’ वहीं एक ने कहा, ‘फिट तो हो गए, लेकिन हेल्थ तो चली गई न भाई?’ तो कोई बोला, ‘जल्द ठीक हो जाइए सिर, इतनी मेहनत बेकार नहीं जानी चाहिए.’

ये भी पढ़ें: 'खेसारी लाल जब हीरो भी नहीं थे, तब से काम कर रही हूं', रानी चटर्जी का खेसारी पर फूटा गुस्सा, दे डाली ये धमकी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Ram Kapoor ram kapoor weight loss transformation ram Kapoor fitness transformation Ram Kapoor latest photos
      
Advertisment