/newsnation/media/media_files/2025/09/04/ajey-the-untold-story-of-a-yogi-film-trailer-out-movie-released-on-19-september-2025-09-04-19-15-12.jpg)
AJEY Trailer Out
AJEY Trailer Out: 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है. जी हां, ये 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर लॉन्च कर दिया है, जिसे देखकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.
योगी आदित्यनाथ की प्रेरणादायक कहानी
आपको बता दें कि ये फिल्म मशहूर लेखक शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग किताब ‘The Monk Who Became Chief Minister’ से प्रेरित है. फिल्म एक साधारण युवक के सन्यास लेने से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक की असाधारण यात्रा को दर्शाती है.
ट्रेलर की दमदार शुरुआत
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक बैकग्राउंड वॉयस से होती है, जिसमें बताया जाता है कि 'अभी-अभी मिली सूचना के अनुसार, पूर्वांचल के नेता अवदेश राव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद गोरखपुर में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है.' इसके बाद स्क्रीन पर भोजपुरी स्टार निरहुआ नजर आते हैं, जो फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं.
वहीं बता दें, अजय मेंगी फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे उनका किरदार सन्यास लेता है, फिर सामाजिक और राजनीतिक जीवन में कदम रखता है और जनता के हित में बड़े फैसले करता है. फिल्म का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है और निर्माण रितु मेंगी ने किया है. कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है, जबकि संगीत मशहूर मीत ब्रदर्स ने दिया है.
दर्शकों में दिखा उत्साह
फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म का बेसब्री से इंतजार है… सबसे खास बात कि इसमें सुपरस्टार निरहुआ भी हैं.' दूसरे ने लिखा, 'योगी जी का अंदाज ही अलग है, ट्रेलर जबरदस्त है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जब योगी जी ही जबरदस्त हैं, तो फिल्म मास्टरपीस ही होगी.