/newsnation/media/media_files/2025/03/19/BL8oW5RwwjpnnATOZL18.jpg)
इस एक्टर ने जेल में की थी आर्यन की मदद
Shahrukh khan son aryan khan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को एनसीबी ने 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज से रेव पार्टी में छापेमारी के बाद पकड़ा गया था. इसके बाद आर्यन खान 27 दिन तक जेल में रहने के बाद 28वें दिन आर्थर रोड जेल से रिहा हुए थे. इन 28 दिनों में आर्यन ने बड़ी मुश्किल जिंदगी जी. मखमल की बिस्तर पर सोने वाले आर्यन ने जेल में जमीन पर सोकर गुजारा किया था. वहीं लजीज पकवान खाने वाले किंग खान के बेटे ने कई दिनों तक जेल में पानी पीकर अपने दिन काटे थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जेल में आर्यन खान की जान को खतरा था. इस बात का खुलासा हाल ही में एक एक्टर ने किया है.
इस एक्टर ने जेल में की थी आर्यन की मदद
आर्यन खान के बारे में बात करते हुए इस एक्टर ने बताया कि किस तरह उन्होंने किंग खान के बेटे को माफियाओं से बचाया था. दरअसल, जिस एक्टर कि हम बात कर रहे हैं वो एजाज खान हैं. एजाज खान कई टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. वह 'बिग बॉस सीजन 7' में भी नजर आ चुके हैं. वहीं एजाज खान भी ड्रग्स मामले में जेल जा चुके हैं. उन्हें कथित ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था और वो मुंबई की आर्थर रोड जेल में कुछ दिन रहे थे. वहीं उसी वक्त शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी अलग-अलग मामलों में आर्थर रोड जेल में बंद थे. ऐसे में एजाज ने हाल ही में दावा किया है कि उन्होंने जेल में रहने के दौरान आर्यन और राज की मदद की थी.
आर्यन की जान को था खतरा
एजाज ने अपने हालिया इंटरव्यू में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बारे में बात करते हुए कहा कि वह जिस जेल में थे, उसी जेल में करीब 3500 अपराधी थे . उस भीड़ में आर्यन सुरक्षित नहीं थे, इसलिए उन्होंने उनकी रक्षा करने की ठानी. एजाज ने बताया कि, 'शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जब जेल में बंद थे तो उस दौरान मैंने उनकी भी बहुत मदद की थी. मैंने उन्हें पानी, सिगरेट जैसी चीजें भेजी है.
राज कुंद्रा की भी की थी मदद
वहीं आगे एजाज ने कहा कि इतना ही नहीं मैंने आर्यन खान को गुंडों और माफिया से भी बचाया. उनकी जान खतरे में थी, इसलिए उन्हें कॉमन बैरक में रखा गया था, ताकि वो सुरक्षित रह सके.' इसी इंटरव्यू के दौरान एजाज ने राज कुंद्रा के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि जब राज जेल में थे तो इस दौरान उन्होंने उनकी भी काफी मदद की थी. हालांकि, एजाज खान ने राज कुंद्रा के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि वह उनके सभी एहसान भूल गए हैं.
ये भी पढ़ें- 'आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी', ऐश्वर्या राय बच्चन का इमोशनल पोस्ट हो रहा वायरल