Raid 2 Trailer: अजय देवगन को चकमा देने में कामयाब होंगे रितेश देशमुख, 7 साल बाद इस तरह लेंगे 'ताऊ जी' का बदला

Raid 2 Trailer: अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म रेड 2 का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. एक बार फिर से अमय पटनायक के किरदार में अजय देवगन बाहुबली नेता के घर छापा मारेंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Raid 2

Ajay Devgn, Riteish Deshmukh

Raid 2 Trailer: अजय देवगन (Ajay Devgn) की मच अवेटेड फिल्म रेड 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जो जल्द ही खत्म होने वाला है. मेकर्स ने 8 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक बार फिर से अमय पटनायक के किरदार में अजय देवगन बाहुबली नेता के घर छापा मारेंगे. लेकिन इस बार उनकी टक्कर एक ऐसे नेता से होने वाली है, जिसकी सच्चाई सामने लाने के लिए अजय को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

Advertisment

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

ट्रेलर की शुरुआत में अजय देवगन यानी अमय पटनायक अपनी टीम के साथ रेड डालने जाते हैं. उनके पास दादा मनोहर भाई के नाम पर वॉरेंट होता है, जिसका किरदार रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) निभाते नजर आ रहे हैं. अजय अपनी टीम के साथ दादा मनोहर के घर छानबीन करते हैं लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिलता है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि दादा उसी रामेश्वर सिंह का भतीजा है जिसके घर 7 साल पहले अमय पटनायक ने रेड डाली थी. रितेश देशमुख अजय को चेतावनी देते हैं कि सबसे बड़ी चीज आपके सामने है लेकिन आप उसे ढूंढ़ नहीं पाएंगे. 

'ताऊ जी' का बदला लेगा रितेश

फिल्म की कहानी साल 2018 में आई रेड के आगे की दिखाई गई है. ट्रेलर में बीच-बीच में आपको रेड के रामेश्वर सिंह यानी राजाजी की झलक भी देखने को मिलेगी. इसका किरदार एक्टर सौरभ शुक्ला निभाते नजर आ रहे हैं. वहीं, राजाजी को जेल से बाहर भी दिखाया जाएगा. ऐसे में देखना होगा कि कैसे रितेश देशमुख अजय से अपने ताऊ जी का बदला लेगा. वहीं, लोगों को अजय के साथ-साथ रितेश देशमुख की भी एक्टिंग इंप्रेस कर रही हैं. ट्रेलर के अंत में अजय देवगन रितेश से कहते हैं- चक्रव्यूह में फंसोगे तो गुस्सा तो आएगा ही तो रितेश कहते हैं पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगे तो अजय कहते हैं मैंने कब कहा मैं पांडव हूं मैं तो पूरी महाभारत हूं. बता दें, ये फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- आग में बुरी तरह झुलसे पवन कल्याण के बेटे, फेफड़े में भरे धुंए के कारण बिगड़ी हालत

मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Vaani Kapoor Ritiesh Deshmukh the raid 2 trailer Ajay Devgan film Raid 2 Raid 2
      
Advertisment