अजय देवगन के नाम और तस्वीरों का हो रहा है गलत इस्तेमाल, दिल्ली HC ने दिया ये निर्देश

Ajay Devgn: अजय देवगन दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे थे और उन्होंने पर्सनालिटी राइट्स और इमेज की सुरक्षा की मांग की थी. जिसे लेकर अब कोर्ट ने निर्देश जारी किया है.

Ajay Devgn: अजय देवगन दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे थे और उन्होंने पर्सनालिटी राइट्स और इमेज की सुरक्षा की मांग की थी. जिसे लेकर अब कोर्ट ने निर्देश जारी किया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Ajay Devgn

Ajay Devgn Photograph: (Ajay Devgn (Instagram))

Ajay Devgn: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पिछले काफी समय से सेलेब्स के नाम और फोटोज का गलत इस्तेमाल हो रहा है. इसे लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) तक ने दिल्ली हाइकोर्ट (Delhi Highcourt) में याचिका दाखिल की थी. वहीं,  इस मामले में अजय देवगन (Ajay Devgn) भी दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे थे. एक्टर ने अपने पर्सनालिटी राइट्स और इमेज की सुरक्षा की मांग की थी, जिसे लेकर अब कोर्ट ने निर्देश जारी किया है. 

Advertisment

अजय की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल

दिल्ली हाई कोर्ट में अजय देवगन की ओर से पेश वकील ने कोर्ट को बताया कि अमेजन जैसी वेबसाइटों पर एक्टर के नाम और तस्वीरों वाले पोस्टर, टी-शर्ट और कैप बिना इजाजत के बेचे जा रहे हैं. इतना ही नहीं, एक्टर की कई फीमेल एक्ट्रेसेस के साथ अश्लील  वीडियो बनाकर वायरल की जा रही हैं. ये डीपफेक कंटेट यूट्यूबर पर भी फैल रहा है. दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत ने ये भी टिप्पणी की कि याचिका में कई तरह के मुद्दे एक साथ जोड़ दिए गए हैं जिससे मामले को समझने में मुश्किल हो रही है.

कब होगी मामले की अगली सुनवाई

वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट में जस्टिस मनीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने कहा- 'अश्लील या आपत्तिजनक डीपफेक बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और इन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए.' इसके साथ ही पीठ की ओर से ये भी कहा गया है कि अदालत अश्लील और अनुचित कंटेंट को हटाने का अंतरिम आदेश पारित करेगी लेकिन जो छवि सिर्फ कापी की गई थीं, उन्हें इस स्टेज पर संबंधित पक्षकारों को सुने बिना हटाने का आदेश नहीं दिया जा सकता. इसके साथ ही अदालत ने सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई स्थगित कर दी और  मामले की अगली सुनवाई 26 दिसंबर को की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- मैथ्स टीचर पर फिदा थी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, कभी आमिर खान संग जुड़ चुका है नाम

ये भी पढ़ें- साउथ फिल्मों के ऑफर को ठुकरा देते हैं Suniel Shetty, खुद बताई ना करने की वजह

Ajay Devgn
Advertisment